बौलीवुड और टीवी में पौपुलर एक्टर जय भानुशाली और एक्ट्रेस माही विज हाली में माता पिता बने हैं, जिसकी खुशखबरी जय भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए बेटी होने की खुशी जाहिर की थी. वहीं अब दोनों ने अपने फैंस से बेटी का नाम रखने की मदद मांगी है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
माही विज ने फैंस से ऐसे मांगी मदद
टीवी स्टार माही विज ने अपने फैंस से मदद मांगते हुए पूछा है कि वो अपनी बेटी का क्या नाम रखे. बेटी के नाम का अक्षर टी और एम निकला है. इसी पर उन्होंने अपने फैंस से सुझाव मांगा है.
ये भी पढ़ें- ‘कायरव’ की खातिर एक हुए ‘कार्तिक-नायरा’ ! ये रहा सबूत
जय भानुशाली ने भी सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट
टीवी स्टार जय भानुशाली ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बेटी के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर कर यही सवाल पूछा है कि वो इसका क्या नाम रखें.
सोशल मीडिया पर जाहिर की थी बेटी होने की खुशियां
टीवी स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से इस बात की जानकारी दी थी कि उनके घर बेटी हुई है. दोनों ने ही अपने घर आई एक नन्हीं परी की जानकारी इस बेहद प्यारी फोटो के साथ दी थी.
माही ने किया पति जय भानुशाली को शुक्रिया
मां बनने से कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने इस प्यारी सी फोटो को शेयर कर बताया था कि मां बनने की इस प्रक्रिया के दौरान पति ने उन्हें कितना सपोर्ट किया. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा पति सभी को मिलना चाहिए.
दो बच्चों को गोद ले चुका है कपल
भले ही माही और जय के घर बेटी ने हाल ही में कदम रखा हो लेकिन इससे पहले ही वो दो प्यारे बच्चों को गोद ले चुका है. जय और माही अपने हेल्पर के दोनों बच्चों की परवरिश किसी राजकुमार और राजकुमारी की तरह करते हैं. वो इन्हें अपने बच्चों की तरह रखते है.
ये भी पढ़ें- ‘नच बलिए 9’ के सेट पर रो पड़ीं रवीना टंडन, फिर इस बात की मांगी माफी
बता दें, जय भानुशाली और माही विज की शादी को 9 साल पूरे हो चुके है. जहां कुछ महीने पहले ही एक्ट्रेस और एक्टर ने अपने घर आने वाली इस खुशी की जानकारी सोशलमीडिया पर दी थी.