मीरा ने जब अपनी दोस्त पाखी को देखा तो वह उस की चमकती स्किन को देख दंग रह गई और फिर उस से इस खूबसूरत स्किन का राज पूछने लगी. जब पाखी ने अपनी सुंदरता का राज हल्दी बताया, तो मीरा सोचने लगी कि भला हल्दी कैसे किसी को खूबसूरत बना सकती है?

चोट लगने पर दूध में घोल कर पी जाने वाली और बतौर मसाला सब्जी में डाली जाने वाली हल्दी के गुण यहीं तक सीमित नही हैं, बल्कि हल्दी सौंदर्य को निखारने का भी काम करती है. आजकल बाजार में हल्दी के गुणों से भरपूर विभिन्न ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो आप की स्किन की खोई चमक को वापस लाने का भरपूर वादा करते हैं, लेकिन इन का ममॉअर्थ टरमरिक रेंज से कोई मुकाबला नहीं है, क्योंकि इन के प्रोडक्ट्स हल्दी, केसर, खूबानी तेल, गाजर के बीजों के तेल व खीरे के प्राकृतिक तत्त्वों से भरपूर हैं. इन में पैराबींस, एसएलइएस, मिनरल तेल, डाई व कृत्रिम सुगंध का इस्तेमाल बिलकुल नहीं होता है.

क्यों है सब से अलग

हल्दी आप की स्किन संबंधी समस्याओं को हल करती है और आप को फ्लालैस लुक देती है. एक तरह से यह आप की स्किन का सुपरफूड है. सदियों से स्किन को जवां व चमकदार बनाने में हल्दी का प्रयोग किया जाता रहा है और अब तो सोने में सुहागा हो गया है, क्योंकि ममॉअर्थ टरमरिक रेंज में आप की स्किन को नरिश व चमकदार बनाने के साथसाथ स्किन की रक्षा करने के लिए भी विभिन्न प्रोडक्ट्स जो मौजूद हैं. साथ ही इस के प्रोडक्ट्स डर्मेटोलौजिकली टैस्टेड, हाइपोऐलर्जिनिक, कैमिकल फ्री, स्किन पर सौम्य होने की वजह से इन्हें इस्तेमाल करना सुरक्षित है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...