अड़तीस साल की उम्र पार कर चुकी एक्ट्रेस और सेलेब्रिटी टैरो कार्ड रीडर मोनिषा खटवानी ने अब तक शादी नही की है. इसके लिए वह पारिवारिक सदस्यां व रिश्तेदारों से काफी ताने सुना करती थी. मगर अब उन्हें ताना नहीं सुनना पड़ेगा. क्योंकि मोनिषा खटवानी को भी अब सच्चा प्यार नसीब हो गया है. मोनिषा खटवानी को मिस्टर राइट के रूप में समीर ठाकुर औनलाइन डेटिंग एप के माध्यम से मिले और अब मोनिषा खटवानी अगले साल समीर ठाकुर संग शादी करने वाली हैं.

शादी के बारे में ये कहती हैं मोनिषा

खुद मोनिषा खटवानी कहती हैं- जब से मैं समीर से मिली हूं, मुझे वह एकदम सही इंसान लगते हैं. मैं उनके साथ खुद को बहुत सहज महसूस करती हूं और मुझे लगता है कि वही मेरे लिए एकदम उपयुक्त हैं. वह विनम्र और प्यारे इंसान है. हमने बहुत जल्द हर सब्जेक्ट पर बात करनी शुरू कर दी. जिसने मुझे अहसास कराया कि वह सिर्फ मेरे लिए ही बने हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि वह भी मेरी तरह सिंधी हैं. हम बहुत तेजी से आगे बढ़े. सिर्फ सात दिन के अंदर उसने मुझे कह दिया कि वह मुझेसे प्यार करते हैं. जब उन्होने प्यार का इज़हार किया, तो मैने उसे कबूल करने में देरी नहीं की.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ को एक करने के लिए फैंस ने पार की हदें, लिया फोटोशौप का सहारा

सही समय पर मिला मिस्टर राइट

मोनिषा आगे कहती हैं-  मजेदार बात यह है कि मुझे हमेशा लगा कि सही समय पर मुझे मेरा मिस्टर राइट मिलेगा. पर लोग मुझे कह रहे थे कि अब तीस साल से ज्यादा उम्र की हो गयी हैं. अब जल्द से जल्द शादी कर लो. मैने किसी की नहीं सुनी. मैने हमेशा अपने दिल की सुनी. लोग मुझसे कह रहे थे कि अब मुझे समझौता करना पड़ेगा. तलाक शुदा या बच्चों वाला पति मिलेगा. लेकिन सच यही है कि मैंने समझौता नहीं किया. मुझे अपने आप पर यकीन था. मैने अपने दिल की ही बात सुनी. मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि समीर मेरे लिए ही बने है.

ज्वैलरी बिजनसमैन है मोनिषा के होने वाले पति


मोनिषा खोटवानी के प्रेमी और मिस्टर राइट समीर ठाकुर ज्वेलरी बिजनेस में हैं और 18 साल तक विदेश रहकर वापस मुंबई लौटे हैं. अब वह सोच रहे हैं कि मुबई मे भी ज्वेलरी के बिजनंस से जुडें या कैफे खोलें. वह हांगकांग व चीन में ज्वेलरी का बिजनेस कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Saaho Film Review: फिल्म देखने से पहले यहां पढ़ें कैसी है ‘बाहुबली’ की ‘साहो’

ज्ञातब्य है कि मोनिषा खटवानी ने 2001 में सीरियल ‘‘श्श्श ..कोई है’’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था. उसके बाद वह ‘अपने पराए’ व ‘तंत्र’ सहित कई सीरियलों व दो इंटरनेशनल फिल्म में अभिनय कर चुकी हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...