सोनी टीवी के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने लाखों लोगों का दिल जीता है. हाल ही में शो के 11वें सीजन का आगाज हुआ है, जिसमें कई तरह की प्रेरित करने वाली स्टोरी मिल रही हैं. शो के होस्ट यानी बौलीवुड के महानायक यानी एक्टर अमिताभ बच्चन हाल ही में एक कंटेस्टेंट की स्टोरी सुनकर इमोशनल हो गए. आइए आपको बताते हैं कौन है वो कंटेस्टेंट…
शो में पहुंची 29 साल की दिव्यांग नूपुर
अमिताभ बच्चन के टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में इस बार नूपुर सिंह हौट सीट पर पहुंची. 29 साल की नूपुर दिव्यांग होने के बावजूद उन्होंने 12 सवालों का सही जवाब देकर 12.50 लाख रुपये जीते. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बीघापुर में रहने वाली नूपुर का जन्म रामकुमार सिंह के घर हुआ था. रामकुमार पेशे से एक किसान हैं.
ये भी पढ़ें- फिर रोमांस करते नजर आए ‘कार्तिक-नायरा’, ‘वेदिका’ का हुआ ये हाल
विकलांग होने के बावजूद पढ़ना चाहती थीं नुपूर
मां कल्पना सिंह ने कहा कि नूपुर विकलांगता के बावजूद पढ़ाई में हमेशा अच्छी स्टूडेंट रही हैं. वह 12वीं में मेरिट में थीं और पहले ही प्रयास में बीएड के लिए उनका सिलेक्शन हो गया. नूपुर अभी एक प्ले ग्रुप में बच्चों को पढ़ाती हैं और 10वीं की छात्रों को मुफ्त में शिक्षा देती हैं.
नुपूर की मां ने कहा था शो में हिस्सा लेने के लिए
उन्होंने आगे कहा कि वह हमेशा से यह शो देखती थीं और प्रतियोगियों से पहले इसका जवाब भी देती थीं. नूपुर के जवाब सही होते थे. मां ने ही नूपुर को केबीसी में आवेदन करने के लिए कहा था. कौन बनेगा करोड़पति से नूपुर 12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर बेहद खुश हैं. नूपुर की मां का कहना है कि उन्हें नूपुर के दिव्यांग होने के लिए डौक्टरों से कोई शिकायत नहीं है. वो कहतीं हैं, ‘हम नूपुर की विकलांगता के लिए डौक्टरों को दोष नहीं देते हैं. यह उसकी नियती है. मैं किसी को दोष नहीं देती’.
ये भी पढ़ें- KBC 11: तकिए के नीचे जूता रखकर सोया करते थे अमिताभ बच्चन, जानें क्यों
बता दें, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 11वें सीजन में कईं ऐसे कंटेस्टेंट आए हैं, जो गरीब या किसी प्रौब्लम होने के बावजूद पढ़ाई करना चाहते हैं. और कुछ बनना चाहते हैं. वहीं शो के दौरान नूपुर ने बताया कि जन्म लेते ही उन्हें मरा हुआ घोषित कर दिया गया था. डौक्टरों ने उन्हें कचरे के डिब्बे में फेंक दिया था. तभी एक रिश्तेदार को उनका शरीर हलका सा हिलता दिखा. तब उन्हें उठाया गया और नया जीवन दिया गया. हालांकि डौक्टरों की लापरवाही से नूपुर शारीरिक रूप से अक्षम हो गईं.