मशहूर फिल्मकार वासु भगनानी के बेटे व अभिनेता जैकी भगनानी युवा पीढ़ी के उन कलाकारों में से हैं,जो निरंतर कुछ अलग करते रहना चाहते हैं. वह फिल्म दर फिल्म अपनी प्रतिभा को साबित भी करते आ रहे हैं. जैकी भगनानी ने कुछ वर्ष  पहले अपने पिता वासु भगनानी निर्मित फिल्म ‘‘कल किसने देखा’’से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी.बतौर अभिनेता ‘फालतू’, ‘अजब गजब लव’,‘रंगरेज’, ‘यंगिस्तान’, ‘वेलकम टू कराची’व ‘मित्रों’जैसी कुछ फिल्मों में एक्टिंग करने के बाद जैकी भगनानी ने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा.उन्होने ‘सरबजीत’ फिल्म का निर्माण करने के बाद पर्यावरण प्रदूषण पर केंद्रित लघु फिल्म ‘‘कौर्बन’’बनायी. फिर ‘दिलजले’ और ‘वेलकम टू न्यूयार्क’ का निर्माण किया.

मगर हमेशा कुछ नया व हटकर काम करने की चाहत के चलते अब जैकी भगनानी ने अपने बचपन के संगीत के शौक के लिए ‘‘जजस्ट म्यूजिक’’नामक एक संगीत लेबल कंपनी शुरू की है, जिसके तहत वह कर्णप्रिय गैर फिल्मी गीत संगीत प्रेमियों को परोसने जा रहे हैं. इस लेबल के तहत फिलहाल दस गाने तैयार हो गए हैं और इनमें से दो गाने बाजार में आ चुके हैं. लेकिन जैकी भगनानी ने एक्टिंग को अलविदा नही कहा है.वह इन दिनों एक फिल्म ‘‘आनंदवा’’ में एक्टिंग कर रहे हैं.

हाल ही में जैकी भगनानी से हुई बातचीत इस प्रकार रहीः

आपने ‘‘जजस्ट म्यूजिक लेबल’’शुरू करने की जरुरत क्यों महसूस की?

-संगीत के शौक ने मुझे प्रेरित किया.जब मैंने ‘जस्ट म्यूजिक लेबल’शुरू करने की सोची,तो मेेर दिमाग में था कि मुझे अपने पिता का भावनात्मक संबल मिलेगा.मैं अपने इस संगीत लेबल के तहत कलाकारों को उचित मंच देने का काम कर रहा हॅूं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...