स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. हाल ही में हमने बताया था कि शो में ‘अखिलेश और लीजा’ के अफेयर के बारे में ‘सुरेखा’ को पता लगने की बात बताई थी, लेकिन अब शो में नए ट्विस्ट के चलते दादी का जोरदार ड्रामा देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

‘वेदिका’ को लगेगा बुरा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि गोयनका हाउस में गणपति की स्थापना की जा रही है. इसी दौरान ‘कायरव’ ‘नायरा’ से कहेगा कि वो तीनों (कार्तिक, नायरा और कायरव) की एक फोटों ले. इस बात से ‘वेदिका’ को बेहद बुरा लगता है. इसके बाद बाकी फैमिली और ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ को गणपति की मूर्ति बनाने के लिए कहते हैं और उसकी खूब तारीफ करते हैं. ये बात भी ‘वेदिका’ को बुरी लगती है. लेकिन आज के एपिसोड में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब लीजा की एंट्री होगी.

ये भी पढ़ें-‘ये रिश्ता’ में नया ट्विस्ट, ‘नायरा-कार्तिक’ की लाइफ में दो कैरेक्टर लेंगे नई एंट्री

‘सुरेखा’ के गले लगकर रोएगी ‘लीजा’…

‘लीजा’, ‘नायरा’ से मिलने के लिए गोयनका हाउस आएगी और ‘वंश-कायरव’ जबरन उसे पूजा में ले आएंगे. ‘लीजा’ को वहां देख ‘कार्तिक और नायरा’ हैरान रह जाएंगे. इसके बाद ‘लीजा’ खुद को रोक नहीं पाएगी और ‘सुरेखा’ के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगेगी.

‘लीजा’ नहीं ‘अखिलेश’ करेंगे रिश्ते का खुलासा…

इस एपिसोड की सबसे दिलचस्प बात ये होगी कि इस अफेयर का खुलासा लीजा नहीं बल्कि खुद ‘अखिलेश’ करेगा. जिसके बाद हर कोई शौक्ड हो जाएगा.

दादी मारेगी थप्पड़…

‘अखिलेश’ के इस खुलासे के बाद दादी गुस्से में ‘अखिलेश’ को जोरदार थप्पड़ मारेगी और उसे खूब खरी-खोटी सुनाएगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ‘अखिलेश’ ने किया ‘लीजा’ को पहचानने से इंकार, अब क्या करेंगे ‘कार्तिक-नायरा

‘नायरा-कार्तिक’ का रोमांटिक डांस…

बुधवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘नायरा और कार्तिक’ मस्ती से एक-दूसरे के साथ डांस कर रहे होते हैं और तभी ‘वेदिका’ वहां पहुंच जाती है. दोनों को इस तरह डांस करते देख ‘वेदिका’ का क्या रिएक्शन होगा ये देखने लायक होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...