चेहरे पर अत्यधिक बाल होना कुछ महिलाओं के लिए बहुत बड़ी समस्या होती है. कुछ पार्लर इस से छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग कराने की सलाह देते हैं परंतु विशेषज्ञों का मानना है कि चेहरे पर वैक्सिंग कराना नुकसानदायक हो सकता है. चेहरे की स्किन बहुत मुलायम होती है तथा इसे कराने से समय से पहले झुर्रियां पड़ सकती हैं. यदि बाल मोटे हैं तो लेजर हेयर रिमूवल सर्वश्रेष्ठ विकल्प है. आप ब्लीचिंग का विकल्प भी चुन सकती हैं. वैक्सिंग से हेयर फॉलिकल्स को बहुत नुकसान पहुंचता है जिससे संक्रमण और सूजन हो सकती है. इसके कारण दाग भी पड़ सकते हैं, जिनका उपचार करना कठिन होता है.

वैक्सिंग से पहले ध्यान रखें

-वैक्सिंग करने वाले के हाथ बिल्कुल साफ होने चाहिएं.

-जिस हिस्से की वैक्सिंग करनी है, वह भी पूरी तरह साफ होना चाहिए.

-वैक्सिंग किसी अच्छे पार्लर में ही करानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- वैक्सिंग से पहले जान लें वैक्स के बारे में

-वैक्स और पट्टियां अच्छे ब्रांड की हों.

-वैक्सिंग कराने से एक दिन पहले स्किन की स्क्रबिंग करें. यह मृत स्किन को बाहर निकाल देती है.

वैक्सिंग के बाद

वैक्सिंग कराने के तुरंत बाद स्किन लाल हो सकती है और उस पर रैशेज दिखाई दे सकते हैं.

- वैक्सिंग कराने के 24 घंटे बाद तक धूप में न निकलें.

- 12 घंटे तक कोई सन बाथ न लें.

- 24 घंटे तक क्लोरीन युक्त स्विमिंग पूल में स्विमिंग न करें.

- स्पा और सोना बाथ भी न लें.

- कोई भी खुशबू वाली क्रीम न लगाएं, नहीं तो जलन हो सकती है.

- स्किन पर बैक्टीरिया के विकास को रोकने के लिए टी-ट्री युक्त उत्पाद लगाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...