‘नायरा’ के रोल से फैंस के दिलों पर राज करने वाली स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की लीड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अक्सर अपने कैरेक्टर से फैंस को रूलाती हैं, लेकिन क्या आपको पता है सीरियल में काम करते हुए ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी की एक्टिंग के चलते उनके माता-पिता भी रोए हैं. आइए आपको आपको बताते हैं शिवांगी का कौन सा सीन बना उनके माता पिता के रोने का कारण…

ये सीन बना रोने का कारण

शिवांगी के माता-पिता यशोदा जोशी और एसपी जोशी ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में बेटी के इमोशनल सीन के बारे में बताने के बारे में पूछा गया जिसे देखकर उनकी आंखे भर आई? तो उन्होंने बताया कि जब ‘नायरा और कार्तिक’ की शादी हुई थी और ‘नायरा’ की विदाई हो रही थी, तो हम बहुत इमोशनल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- डेंगू की वजह से ‘नायरा’ से दूर हुए ‘कार्तिक’, शूटिंग से लिया ब्रेक

बेटी की तारीफ करते हुए दिखे शिवांगी के माता-पिता

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

शिवांगी के माता-पिता ने आगे दोनों की तारीफ करते हुए बताया कि मोहसीन और शिवांगी ने उस ट्रैक को काफी खूबसूरती से निभाया था. शिवांगी की ऊंगली में कुछ चोट आई थी, जिसकी वजह से वह दर्द में थी. खैर शिवांगी और मोहसीन ने उस सीन को काफी अच्छे से पूरा किया. हम इतना रो रहे थे कि हमारे साथ मौजूद लोगों ने कहा कि शिवांगी कहीं नहीं जा रही है, वह हमारे पास लौट कर आने वाली है.

शो के हुए 3000 एपिसोड हो चुके हैं पूरे

इन दिनों शिवांगी सातवें आसमान पर है क्योंकि हाल ही में उनके सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने 3000 एपिसोड पूरे किए है. इतना ही नहीं 4-5 हफ्ते से लगातार ये रिश्ता टीआरपी चार्ट को टौप कर रहा है.

इमोशनल सीन्स से जीता फैंस का दिल

शिवांगी बेहतरीन अदाकारा है और इमोशनल सीन को तो वह चुटकियों में निपटा देती है. शिवांगी के कई इमोशनल सीन देखकर तो लोगों की आंखों में आंसू भी आ जाते है.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ की नजदीकियों से नाराज ‘वेदिका’, कहेगी ये बड़ी बात

बता दें, इन दिनों भी शो में ‘नायरा’ यानी शिवांगी के इमोशनल सीन्स देखने को मिल रहे हैं, जिसके कारण शो टीआरपी चार्ट में नंबर वन पर है. वहीं इसी कारण शो शिवांगी की फैन फौलोइंग काफी बढ़ गई है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...