आज भी भारत में गरबा बहुत ही  धूम-धाम से और खुशियों से मनाया जाता हैं. इस त्‍यौहार के लिये लोग अपने घरों को फूलों से और अन्‍य सामग्रियों से सजाते हैं. अपने घर को साफ करते हैं. इस बार गरबा फेस्टिवल में घर को इन टिप्स से सजाकर नया लुक दे सकते है.

1. पारंपरिक समान

पारंपरिक दीये, तांबे या स्टील की थाली, चौकी, शंक और कलश आदि से आप अपने पूजा घर को सजा सकते हैं. यह कुछ ऐसे सजावट के सामान हैं, जिनसे आपका पूजा घर निखर जाएगा.

2. रंगोली

प्राचीन समय से मान्यता है कि घर के मुख्य द्वार या पूजा घर के सामने रंगोली बनाने सेसौभाग्य बढ़ता है और सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं. रंगोली से अपना पूजा स्थल सजाएं.

ये भी पढ़ें- त्यौहारों में घर का मेकओवर करें कुछ ऐसे

3. ब्रास थाली

अगर आप इस खास दिन के लिये एक खास थाली देख रहे हैं, तो पूजा के 'ओम' प्रतीक, जो कि थाली के बीच में बनी हुई हैं, खरीद सकते हैं? यह थाली देखने में काफी खूबसूरत है. यह थाली आपके पर्व में चार चांद लगा देगी.

4. कलश

फूलों के डिजाइन वाला कलश लें तथा इसे अपने लिविंग रूम में सजाएं . रंग-बिरंगे फूलों की डिजाइन वाला यह कलश किसी का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकता है . इसे आप ब्रास, शीशे या मार्बल किसी भी मैटीरियल में ले सकते हैं .

5. सजावटी तकिए

अपने पुराने सोफे पर नए और अच्छे तकिया सजाएं. आज तो तकियों में भी नए तरह के पैटर्न्स आने लगे हैं जिससे आप अपने पुराने सोफे को कुछ नयापन दे सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...