मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उनके लुक्स और फैशन के न सिर्फ फैन्स दीवाने हैं बल्कि बौलीवुड सेलेब्स भी उनके लुक्स की तारीफ करते हैं. बीती रात वोग ब्यूटी अवौर्ड में कई सेलेब्स आए, लेकिन मलाइका को देखकर तो सबकी निगाहें बस उन्हीं पर टिक गईं. मलाइका ने इस दौरान व्हाइट कलर का हौट आउटफिट पहना था और रेड लिप्सटिक के साथ उनका लुक काफी बोल्ड लग रहा था.

अर्जुन ने किया ये कमेंट

दिलचस्प बात तो ये है कि मलाइका ने जब अपनी इस लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की तो अर्जुन कपूर भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए. मलाइका की एक फोटो पर अर्जुन ने फाइर इमोजी बनाई है. बता दें कि मलाइका इस इवेंट में बहन अमृता के साथ पहुंची. दोनों बहनों की साथ में काफी अच्छी बौन्डिंग है.


ये भी पढ़ें- हिना खान की जगह ‘कोमोलिका’ बनेंगी आमना शरीफ? खबर सुन फैंस ने मचाया बवाल

अर्जुन के साथ अपने रिलेशन को लेकर ये बोल चुकी हैं मलाइका…

अर्जुन के साथ अपने रिलेशन को लेकर मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘दूसरा प्यार पाने का तो हर कोई हकदार होता है. मुझे लगता है कि हम सभी को ये मौका मिलना चाहिए.’

शादी की खबरों पर दे चुकी हैं ये बयान…

कुछ दिनों पहले दोनों की शादी की खबरें काफी वायरल हो रही थीं. तो जब इस बारे में मलाइका से बात की थी तो उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘अर्जुन के साथ शादी की खबरें बस अफवाह हैं. हम शादी नहीं कर रहे हैं, हम दोनों जैसे भी है बहुत खुश हैं.’

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आना ‘वेदिका’ को पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया फिर ट्रोल

बता दें कि मलाइका और अर्जुन अब अपने रिलेशन को किसी से छिपाते नहीं हैं. दोनों साथ में पार्टीज, डिनर और वेकेशन पर जाते रहते हैं. अर्जुन और मलाइका के रिलेशन को लेकर नई-नई खबर आती रहती है. वैसे दोनों ने एक दूसरे के साथ रिलेशन तो एक्सेप्ट किया है, लेकिन शादी की खबरों को लेकर दोनों ज्यादा बात नहीं करते.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...