सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स जहां ‘कार्तिक और वेदिका’ के ट्रेक को आगे बढ़ा रहे हैं तो वहीं ‘नायरा और कार्तिक’ के बीच की दूरी फैंस को खल रही है, जिसके चलते ‘नायरा-कार्तिक’ के फैंस गुस्से में ‘वेदिका’ को टारगेट कर रहे हैं. वहीं अब मेकर्स ने ‘वेदिका’ के साथ ‘नायरा-कार्तिक’ के फैंस का ये बरताव देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है शो में मेकर्स का नया ट्विस्ट…

‘वेदिका’ की होगी बिदाई

‘नायरा-कार्तिक’ के मिलन के इंतजार में बैठे फैंस के लिए खुशखबरी है. लेटेस्ट खबरों की माने तो बहुत जल्द ही ‘वेदिका और कार्तिक’ का तलाक हो जाएगा, जिसके बाद ‘कार्तिक और नायरा’ के मिलने की राह आसान हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आना ‘वेदिका’ को पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया फिर ट्रोल

‘वेदिका’ की विदाई के बाद होगी ‘कार्तिक-नायरा’ की शादी

ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि सीरियल में एक बार फिर से आपको ‘नायरा और कार्तिक’ की शादी देखने को मिलने वाली है. ताजा खबरों के अनुसार ‘कार्तिक और नायरा’ अपने बेटे ‘कायरव’ के सामने दोबारा शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

राजस्थान में होगी एक बार फिर शादी

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘नायरा-कार्तिक’ की शादी भव्य होने वाली है. शो के मेकर्स ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. खास बात ये है कि दोनों की शादी ठीक उसी जगह होगी, जहां पिछली बार हुई थी. जिसमें ‘नायरा’ की फैमिली के साथ पूरा सिंघानिया परिवार देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘गोयनका हाउस’, ‘कार्तिक’ हुआ बेहाल

बता दें, हाल ही में शो में ‘वेदिका’ के कैरेक्टर में नजर आने वाली पंखुड़ी अवस्थी सोशल मीडिया पर ‘नायरा-कार्तिक’ के फैंस की नाराजगी का शिकार हो गई थीं, जिसका कारण पंखुड़ी की हाल ही में ‘कार्तिक-नायरा’ के कमरे में ली गई फोटो थी. अब देखना ये है कि अगर ‘कार्तिक-नायरा’ की शादी फिर ‘कायरव’ के कहने पर होती है तो उनकी कहानी क्या मोड़ लेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...