काफी समय से लाइमलाइट और सोशल मीडिया से दूर ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में पैरिस में चल रहे पैरिस फैशन वीक में रैम्प वौक करती नजर आईं. इस दौरान ऐश्वर्या को देखकर सबकी निगाहें बस उन्हीं पर टिक गईं. ऐश्वर्या इस दौरान काफी खूबसूरत लग रही थीं. ऐश्वर्या के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने पर्पल कलर का आउटफिट पहना था जिसमें औरेंज कलर के फ्लोरल प्रिंट थे. टर्टलनेक, पैडेड बाहें और फूले हुए जूलिएट स्लीव्स से इस ड्रेस को काफी बेहतरीन ढंग से डिजाइन किया गया था.

ये था ऐश्वर्या का लुक

इस ड्रेस के साथ ऐश्वर्या ने फैदर हील्स पहन रखी थीं. इसके साथ ही पर्पल आई शैडो, कोरल लिपस्टिक और पफी बन के साथ उन्होंने अपने इस लुक को कम्प्लीट किया.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल में ट्राय करें दिव्या खोसला कुमार के ये इंडियन आउटफिट

बेटी के साथ पहुंची ऐश्वर्या

ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ वहां पहुंचीं. दिलचस्प बात तो ये है कि इस दौरान आराध्या भी अपनी मम्मी से कम नहीं लग रही थीं. आराध्या ने भी फ्लोरल ड्रेस पहनी थी जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थीं. आराध्या ने अपनी मम्मी के साथ भी फोटोज क्लिक की और दोनों मां-बेटी साथ में बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

कुछ दिनों पहले गोदभराई की तस्वीरें हुई थी वायरल…

कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या की गोद भराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. ऐश्वर्या की गोदभराई की तस्वीरें उनके फैन कल्ब ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. ऐश्वर्या में गोदभराई में मेहंदी कलर की साड़ी पहनी थी और इसके साथ ही उन्होंने हैवी ज्वैलरी भी पहनी हुई थी.

abhishek-650x423

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट हैं कृति सेनन के ये इंडियन लुक

ऐश्वर्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘फन्ने खां’ में देखा गया था. इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ राजकुमार राव और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे. अब खबर है कि ऐश्वर्या डायरेक्टर मणिरत्नम की अगली फिल्म पोंनियिन सेल्वन की शूटिंग जल्द शुरू करने वाली हैं. ये एक रीमेक फिल्म होगी. हालांकि अभी मणिरत्नम ने इस पर कोई औफिशयल कमेंट नहीं किया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...