अगर हम दुनिया के कुछ चुनिंदा पर्यटन स्थलों की बात करें या फिर इतिहास के नजरिये से अगर हम इनकी बात करें तो एक नाम जरूर आएगा म्यांमार का, जिसने अपनी संस्कृति और अपने इतिहास को संभाले रखा है. म्यांमार भारत के पूर्व में स्थित एक छोटा सा देश है. यहां सालभर पर्यटकों का तांता लगा रहता है. दुनिया के अलग अलग हिस्सों से सालभर यहां लाखों सैलानी आते हैं. सुकून पसंद लोग यहां आना जरूर पसंद करेंगे. यहां भारतीय इतिहास से जुड़ी ऐसी कई जगहें हैं जिसे आपने कभी नहीं देखा होगा. आईये जानते हैं कुछ इस देश के बारे में.

यांगून शहर

यांगून शहर को अगर  हम भारत के मुंबई से तुलना करें, तो कोई अजीब बात नहीं होगी, क्योंकि यांगून शहर भारत के मुंबई जैसी चहल पहल से भरपूर है. इस शहर का सबसे बड़ा आकर्षण श्वेदागोन पगोडा है, जो म्यांमार एक 99 मीटर ऊंचा सोने से ढका हुआ पगोडा और स्तूप है. यह कन्डोजी झील से पश्चिम में सिन्गुटरा पहाड़ी पर स्थित है और पूरे यांगून शहर से ऊंचाई पर है. ये इस देश के सर्वाधिक पवित्र बौद्ध स्मारकों में से एक है. इस भव्‍य स्‍मारक के सोने के स्तूप पर हीरे तथा कई तरह के माणिक्य जड़े हुए हैं. यह बर्मा का सब से महत्वपूर्ण और शुभ पगोडा माना जाता है और इसमें पिछले पांच बुद्धों की कुछ यादगारें मौजूद हैं जैसे काकूसंध की छड़ी, कोणगमन की पानी की छन्नी, कश्यप के वस्त्र का एक अंश और गौतम बुद्ध के बालों के आठ रेशे. इस शहर में कई बड़े-बड़े बाग बगीचे होने के कारण इसे गार्डन सिटी औफ ईस्ट भी कहा जाता है. यांगून में ही विश्व प्रसिद्ध गोल्डन पगोडा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...