सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में जल्द ही नई ‘कोमोलिका’ की एंट्री होने जा रही हैं. जहां इस बार ‘कोमोलिका’ के रोल में हिना खान के बजाय आमना शरीफ नजर आने वाली हैं. वहीं शो के फैन्स हिना खान और आमना शरीफ के तुलना करने में लग गए है, जिसके चलते तुलना से भड़की हिना खान ने ये बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या कहा हिना खान ने…

प्रोमो में नजर आईं आमना शरीफ

हाल ही में सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया था, जिसके बाद साफ हो गया था कि अब ‘कोमोलिका’ के रोल में हिना खान नही बल्कि आमना शरीफ नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की जिंदगी में आएगा एक खतरनाक ट्विस्ट, क्या होगा ‘नायरा’ का रिएक्शन?

फैंस को हुआ दुख

 

View this post on Instagram

 

It’s a Sunday! Clearing the rust of the whole week and Refuelling?

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

शो से निकलने के बाद से हिना के फैंस उन्हें दोबारा देखना चाहते हैं, जिसके चलते फैंस आमना को निशाना बना रहे हैं. साथ ही आमना की तुलना हिना से कर रहे हैं.

हिना ने कही ये बात

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हिना खान ने आमना शरीफ के बारे में बात करते हुए बताया, ‘आमना शरीफ बहुत समय बाद टीवी पर वापसी करने जा रही हैं. ऐसे में मुझको लगता है कि, वह ‘कोमोलिका’ के रुप में टीवी पर छा जाएंगी. मैं आमना शरीफ को इस रोल के लिए बेस्ट औफ लक कहना चाहूंगी.’

तुलना पर बोलीं हिना खान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

आमना शरीफ के साथ अपनी तुलना पर हिना खान ने खुलकर बात करते हुए कहा कि, ‘आमना के साथ मेरी तुलना करना गलत है. हम दोनों ही इस रोल में शानदार लगेंगे. हर एक्टर बखूबी से अपना किरदार निभाता है. ऐसे में किसी को भी हम दोनों की तुलना नहीं करनी चाहिए.’

ये भी पढ़ें- Kasautii Zindagii Kay 2: हिना खान के बाद ये एक्ट्रेस भी हो सकती है शो से बाहर! जल्द होने वाली है शादी

रोल के बारे में ये है हिना का कहना

 

View this post on Instagram

 

Hina Khan Special Appearance In Bigg Boss 13 with Salman Khan #Biggboss13 #Hinakhan #salmankhan @colorstv

A post shared by Bollywoodflash (@bollywoodflash01) on

आगे ‘कोमोलिका’ के किरदार के बारे में बात करते हुए हिना खान ने कहा, ‘मैं ‘कोमोलिका’ को बहुत ज्यादा मिस करने वाली हूं. बिल्कुल वैसे ही जैसे मैं कभी कभी ‘अक्षरा’ को बहुत मिस करती हूं. ‘कोमोलिका’ बनने से पहले मैंने 8 साल ‘अक्षरा’ के किरदार को जिया है. इस रोल की वजह से ही मुझको ‘कोमोलिका’ का किरदार मिला था. मुझको ‘कोमोलिका’ ने एक अलग पहचान दी है. ऐसे में मैं ‘कोमोलिका’ को बहुत ज्यादा मिस करूंगी.’

बता दें, जल्द ही आमना ‘कोमोलिका’ के रोल में नजर आती हुई दिखाई देंगी, लेकिन अभी ये कह पाना मुश्किल है कि वह हिना खान की जगह पर फैंस का दिल जीत पाती हैं कि नही.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...