सभी व्‍यंजनों में मसाले सबसे महत्‍वपूर्ण तत्‍व होते हैं. ये सादे से दिखने वाले मसाले व्‍यंजन का जायका बदल देते हैं. उनकी महक और ताजगी, हर डिश को लाजवाब बना देती है. हम घरों में हर दिन कई प्रकार के मसालों का इस्‍तेमाल करते हैं और कई मसाले ऐसे होते हैं जिन्‍हें कभी-कभार ही इस्‍तेमाल किया जाता है. ऐसे में सबसे बड़ी मुश्किल ये होती है कि इन मसालों को किस प्रकार सही तरीके से रखा जाए कि इनमें सीलन न आ पाए और इनकी महक और ताजगी भी बनी रहे.

आज हम आपको ऐसे कई तरीके बताएंगे, जिनसे आप मसालों को लंबे समय तक सुरक्षित रख पाएंगी. लेकिन उससे पहले आपको यह जानना होगा कि किस प्रकार के मसालों को कितने दिनों तक स्‍टोर किया जा सकता है, जो कि निम्‍न प्रकार है.

– बीजों या छाल को 2 साल तक स्‍टोर किया जा सकता है.

– औषधि या फूलों को 1 साल तक स्‍टोर कर सकती हैं.

– जमीनी जड़ को 2 से 3 साल तक स्‍टोर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- सफलता और असफलता का रास्ता एक ही जैसा है

इससे ज्‍यादा समय तक रखने के बाद मसालों में स्‍वत: ही कीट या कीड़े हो जाते हैं ऐसे में आपके स्‍वास्‍थ्‍य को हानि पहुंचती है. आइए जानते हैं मसालों को सुरक्षित रखने के कुछ आसान तरीके.

– हर्ब और मसालों को हमेशा सूखे स्‍थानों पर ही रखें. नमी वाली जगह पर रखने से इनमें गोलियां जैसी बन जाती है और कीड़े पड़ जाते हैं.

– बहुत ज्‍यादा रोशनी वाली जगह पर मसालों को न रखें. रोशनी, मसालों के अंदर होने वाले औयल को औक्‍सीडाइज कर देता है जिसकी वजह से उनका वास्‍तविक जायका बेकार हो जाता है.

– पारदर्शी जार में मसालों को रखने से बेहतर है कि किसी डार्क जार में इन्‍हें रखें. इससे उनमें लाइट भी ज्‍यादा नहीं पड़ेगी.

– कई लोगों को ऐसा लगता है कि फ्रिज में मसालों को रखने से वो कभी खराब नहीं होते हैं. यह एक मिथक है. फ्रिज में रखने से मसालों का फ्लेवर खत्‍म होने लगता है. लेकिन अगर आप इन्‍हें एयर-टाइट कंटेनर में रखकर फ्रिजर में डाल देते हैं तो मसाले ठीक रह सकते हैं.

– पीसे हुए मसालों की अपेक्षा, खड़े मसालों को स्‍टोर करें. जरूरत के हिसाब से उन्‍हें पीसते रहें. खड़े मसाले इतनी जल्‍दी खराब नहीं होते हैं जितनी जल्‍दी पीसे हुए मसाले खराब हो जाते हैं. साथ ही ताजे पीसे हुए मसालों का जायका भी लाजबाव होता है.

ये भी पढ़ें- सैलरी के बारे में क्या और कैसे पूछें

– वैक्‍यूम सील वाले जारों में मसालों को स्टोर करके रखने से इनमें कीट नहीं होते हैं. बस इन्‍हें आपको किसी अंधेरे वाले स्‍थान पर रखना होता है. इसमें फ्रेशनेस बरकरार रहती है.

– बहुत ज्‍यादा मसाले एक साथ न खरीदें. उन्‍हें बहुत बड़े जार में न रखें. छोटे और आवश्‍यकतानुसार जार में ही रखें. इससे उनका एरोमा बना रहेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...