पूरा साल तो घरगृहस्थी की जिम्मेदारियां इतना समय ही नहीं देतीं कि अपनों को खुश करने के लिए कुछ किया जा सके, मगर दीवाली में हर कोई अपने बजट के अनुसार खरीदारी की प्लानिंग करता है. ऐसे में हम आप को बताते हैं कि बजट में किस तरह के उपहार लें ताकि अपनों की जरूरत भी पूरी हो जाए और उन के चेहरे पर उपहार पा कर मुसकान भी तैर जाए.

1. सेहत वाला तोहफा

अगर परिवार का कोई सदस्य बीमार है तो उस के लिए रियल ट्रोपिकाना जैसी कंपनियों के जूस पैक ले सकती हैं. 3 लिटर का गिफ्ट पैक ₹400 के करीब मिल जाएगा. इसी तरह बास्केट गिफ्ट में 20-30 आइटम्स होती हैं- लस्सी, कोल्ड ड्रिंक, जूस, नमकीन, कुरकुरे, चौकलेट, चिप्स, बिस्कुट आदि. यह पैक घर के हर सदस्य के स्वाद को ध्यान में रखते हुए भी तैयार कराया जा सकता है.

2. शुगर फ्री गिफ्ट

दीवाली पर बुजुर्गों को तोहफा देते समय उन की पसंद के साथसाथ उन की सेहत का भी खयाल रखना जरूरी होता है. यह बात जगजाहिर है कि बुजुर्ग मीठा बहुत पसंद करते हैं. मगर अकसर उस के साथ इंसान डायबिटीज जैसी समस्याओं से भी ग्रस्त हो जाता है. ऐसे में आप उन के लिए शुगर फ्री मिठाई ले सकते हैं. उन्हें मुरब्बा पैक या फ्रूट्स पैक आदि दे सकते हैं. इस से मुंह तो मीठा होगा ही, साथ ही सेहत भी बनेगी.

3. नटखट के लिए

मात्र ₹100, ₹200 के पैक में बच्चों के लिए आटा नूडल्स, पास्ता और मसाला नूडल्स या फिर चौकलेट्स और बिस्कुट के पैक ले सकती हैं. दीवाली में हल्दीराम, क्रोनिका, सनफीस्ट, प्रिया गोल्ड जैसी तमाम बड़ी कंपनियां नमकीनबिस्कुट की ढेरों वैराइटी उतारती हैं.

4. गिफ्ट करें गिफ्ट कार्ड

दीवाली पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या घर वालों को गिफ्ट देना चाहती हैं तो आप के लिए गिफ्ट कार्ड एक अच्छा औप्शन है. आप गिफ्ट कार्ड किसी भी बैंक की ब्रांच या नैटबैंकिंग के जरीए खरीद सकती हैं. इस का सब से बढि़या फायदा यह है कि इस के जरीए कोई भी व्यक्ति अपनी मरजी से शौपिंग कर सकता है. यह कार्ड मूवी टिकट, रेस्तरां बिल, औनलाइन शौपिंग आदि के लिए यूज कर सकते हैं.

एचडीएफसी बैंक गिफ्ट प्लस कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक गिफ्ट कार्ड, ऐक्सिस बैंक गिफ्ट कार्ड, येस बैंक गिफ्ट कार्ड, स्टेट बैंक औफ इंडिया जैसे बहुत से बैंकों के ‘गिफ्ट कार्ड’ मिल जाते हैं.

5. कैंडल स्टैंड

दीवाली के मौके पर कैंडल स्टैंड गिफ्ट करना एक अच्छा औप्शन है. कैंडल्स का इस्तेमाल अब लोग आम दिनों में भी करने लगे हैं. इन की गिनती डैकोरेटिव आइटम्स के रूप में होने लगी है. कैंडल स्टैंड को घर के कोने में रखा जाए तो वह कमरे को बहुत अच्छा लुक देता है. कैंडल स्टैंड औनलाइन भी मिल जाएंगे. इन की कीमत ₹250 से ले कर ₹10 हजार तक हो सकती है.

6. ड्राई फ्रूट्स

मावा, बेसन की मिठाई में मिलावट के बढ़ते मामलों के चलते बेकरी प्रोडक्ट्स, बड़ीबड़ी कंपनियों के गिफ्ट पैक्स और ड्राई फ्रूट्स का चलन बढ़ गया है. आमतौर पर दीवाली के मौके पर ड्राई फ्रूट्स के पैकेट या डब्बे गिफ्ट के रूप में देने का चलन सब से ज्यादा रहता है. आप भी अपने करीबी लोगों को ड्राई फ्रूट्स के पैक के रूप में सेहत का वादा उपहारस्वरूप दे सकती हैं. इन की कीमत ₹1 हजार से शुरू हो कर ₹5 हजार तक हो सकती है. ये गिफ्ट औनलाइन और औफलाइन दोनों तरीकों से मिल जाते हैं.

7. पेंटिंग्स का यादगार उपहार

यह भी दीवाली गिफ्ट का एक शानदार औप्शन है. दीवाली पर जब साफसफाई होती है तो पुरानी पेंटिंग्स हटा दी जाती हैं. ऐसे में यदि आप कोई खूबसूरत पेंटिंग का उपहार देती हैं तो यह भी तारीफ पाने लायक गिफ्ट होगा. पेंटिंग की तरह ही कोई अच्छा आर्ट पीस भी गिफ्ट कर सकती हैं ताकि वह गिफ्ट उस व्यक्ति के घर के इंटीरियर में शामिल जाए. आप ऐसी पेंटिंग्स ईकौमर्स वैबसाइट, ओपन मार्केट या किसी आर्ट गैलरी से खरीद सकती हैं. यही नहीं, आप हैंडमेड चीजें जो मन के भावों को प्रदर्शित करती हैं, भी अपने हाथ से बना कर या फिर खरीद कर उपहार में दे सकती है. ऐसे उपहार आप के संबंधों को और मधुर बनाते हैं.

इन उपहारों के साथसाथ एक और बेशकीमती उपहार आप अपनों को जरूर दें. यह उपहार है आप का समय. अपनों के साथ बैठ कुछ उन की सुनें कुछ अपनी कहें और फिर देखें कि कैसे ये पल आप के दिलदिमाग को अगली दीवाली तक तरोताजा रखेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...