सीरियल ‘ये रिश्ता’ में जहां ‘कार्तिक-नायरा’ के बीच ‘कायरव’ की कस्टडी का ड्रामा फैंस को एंटरटेन कर रहा है तो वहीं ‘वेदिका’ का ‘कार्तिक’ के साथ रखना फैंस को गुस्सा दिला रहा है. हाल ही में हमने आपको बताया था कि जल्द ही ‘वेदिका’ की एक्जिट होने वाली है, जिसके चलते शो में काफी सारा ड्रामा देखने को मिलेगा. लेकिन इससे पहले ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ से माफी मांगने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या है ‘कार्तिक’ के माफी मांगने का कारण…

‘नायरा’ की बेइज्जती पर कार्तिक होगा ये रिएक्शन

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे ‘कार्तिक’ की वकील ‘दामिनी’ मिश्रा कोर्ट में सबके सामने ‘नायरा’ की बेइज्जती करेगी. वो ‘नायरा’ के कैरेक्टर पर सवाल उठाएंगी और कहेगी कि वो एक अच्छी मां नहीं है. जिसके बाद ‘कार्तिक’ खुद को रोक नहीं पाएंगे और सबके सामने अपनी ही वकील को खरी खोटी सुनाएगा. इसके बाद ‘कार्तिक’, जज से माफी मांगेगा और अपनी बात कहने की परमिशन मांगेगा.

ये भी पढ़ें- अबोर्शन कराने वाली थी ‘नायरा’, सामने आया ‘वेदिका’ का काला अतीत

सबके सामने ‘नायरा’ से माफी मांगेगा ‘कार्तिक’

‘कार्तिक’ कोर्ट में ही सबके सामने ‘नायरा’ से माफी मांगेगा और कहेगा कि वो सही थी और मैं गलत. ‘नायरा’ एक अच्छी इंसान है और अच्छी मां भी. मैं ही एक बुरा बाप हूं. ‘कार्तिक’ की ये बातें सुनकर ‘नायरा’ फूटफूटकर रोने लगेगी.

‘नायरा’ को ‘कायरव’ की कस्टडी देगा ‘कार्तिक’

आगे ‘कार्तिक’ कहेगा कि उसे अपनी गलती का एहसास हो गया है. एक मां को उसके बेटे से दूर करना गलत हैं. इसलिए मैं चाहता हूं आप ‘नायरा’ को ‘कायरव’ की कस्टडी दे दें.

एक्स हस्बैंड की एंट्री के चलते होगी ‘वेदिका’ की एक्जिट

 

View this post on Instagram

 

Today’s episode pic???? @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 ? ? ? Don’t repost ? ❌ @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @mohenakumari @shehzadss @shilpa_s_raizada @samir_onkar @official_sachintiyagi @deblina.chatterjee21 @mohenakumari @swatichitnisofficial @alihasanturabi @riturajksingh @parulchauhan19 @abdulwaheed5876 #yrkkh #kaira #shivangijoshi #mohsinkhan #shivin #naira #yehrishtakyakehlatahai #kartik #shivi #mohsin #starplus #nairagoenka #kairaphirmilenge #momo #kairamilan #kartikgoenka #shivangi #naksh #love #bestpati #bestpatni #keerti #kairaforever #bestjodi #yehrishta #momojaan #hinakhan #yerishtakyakehlatahai #kairavivaah #bhfyp♥️♥️♥️♥️♥️??????????????????♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒???

A post shared by shivharsh? (@kairas_addiction) on

‘वेदिका’ की शो से एक्जिट कराने के लिए शो के मेकर्स ने ‘वेदिका’ के पास्ट यानी उसके एक्स हस्बैंड को लाने का फैसला किया है, जिससे ‘वेदिका’ की एक्जिट होना तय है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में होगी ‘वेदिका’ के एक्स हसबैंड की एंट्री, ‘नायरा-कार्तिक’ को लगेगा झटका

 दिवाली सेलिब्रेशन पर होगा ‘नायरा-कार्तिक’ का मिलन


‘नायरा-कार्तिक’ के मिलन के इंतजार में खुशखबरी है कि जल्द ही दिवाली सेलिब्रेशन के मौके पर शो में नया ट्विस्ट आएगा, जिसके चलते ‘नायरा और कार्तिक’ का मिलन हो जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...