त्योहारों के खास मौसम में पारंपरिक पहनावे की मांग हमेशा कायम रहती है. भारतीय महिलाओं के फैशन की बात करें, तो उन के स्टाइल स्टेटमैंट में पारंपरिक वेशभूषा का जादू हमेशा छाया रहता है. हालांकि 2017 में कुछ अलग अंदाज के पारंपरिक परिधानों का फैशन छाया रहेगा. अब युवतियां त्योहारों के लिए सूट या साडि़यों की अपेक्षा नए पारंपरिक पहनावे को प्राथमिकता दे रही हैं.
धीरे धीरे महिलाओं में पारंपरिक रंगों से हट कर हलके रंगों का क्रेज बढ़ रहा है. अब वे पेस्टल मिंट ग्रीन, शैंपेन गोल्ड और जेस्टी औरेंज जैसे हलके शेड्स के परिधानों को अपने वार्डरोब में शामिल कर रही हैं. इन रंगों से उन के संपूर्ण व्यक्तित्व में ताजगी और चमक देखी जा सकती है. यही नहीं अब उन का ध्यान ज्यादा कढ़ाई वाले भारी परिधानों से हट कर हलके परिधानों की ओर जा रहा है. इस सूची में हम ने शामिल किए हैं पारंपरिक परिधानों के वे ट्रैंड्स, जो 2017 के त्योहारी मौसम में हर ओर छाए रहेंगे.
हाईनैक और कौलर
बंद गले या कौलर वाली कुरतियां पारंपरिक परिधानों को फौर्मल यानी औपचारिक लुक प्रदान करती हैं. दोस्तों से मिलने जाना हो या किसी कौरपोरेट मीटिंग अथवा कौन्फ्रैंस का हिस्सा बनना हो, ये कुरतियां हर अवसर के लिए उपयुक्त रहती हैं. रैट्रो प्रिंट्स वाली बंद गले की कुरतियां इस वर्ष के अपरंपरागत फैशन की सूची में शामिल रहेंगी. खास जियोमैट्रिकल पैटर्न और रफ किनारों की डिजाइन वाली कुरतियां पहन कर आप लोगों को मुड़मुड़ कर देखने को मजबूर कर देंगी. ब्रोकेड या चंदेरी सिल्क से बनी बंद गले या कौलर वाली कुरतियां आप को खास शाही अंदाज देंगी. चंदेरी सिल्क के ट्राउजर या ऐक्सैसरी के प्रयोग के साथ इन्हें पेयर किया जा सकता है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन