अकसर लोग त्योहार के समय खरीदारी या नई शुरुआत को प्राथमिकता देते हैं. लेकिन कई बार आर्थिक तंगी के कारण उन का सपना पूरा नहीं हो पाता. ऐसे में बैंक आप की जरूरतों का ध्यान रखते हुए कई ऐसे औफर्स पेश करते हैं जिन से आप छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीजों की खरीदारी आसानी से कर सकते हैं और सस्ती ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं. हम यहां आप को ऐसी जानकारी दे रहे हैं जो निवेश करने में आप की मदद करेगी:

1. 10 फीसदी कैशबैक

त्योहार के मौके पर कई बैंकों ने शौपिंग पर 10% कैशबैक की पेशकश की है. कुछ बैंकों का कई औनलाइन शौपिंग वैबसाइट्स से टाईअप भी है. यह कैशबैक लिमिटेड प्रोडक्ट और फिक्स अमाउंट पर ही होता है. इसलिए शौपिंग करते समय लिमिट का जरूर ध्यान रखें तभी आप इस औफर का फायदा उठा पाएंगे.

ये भी पढ़ें- Travel Special: रंगीलो राजस्थान का दिल है जोधपुर

2. बिना पैसों के कीजिए शौपिंग

कुछ बैंक अपने ग्राहकों को त्योहार का तोहफा देते हुए बिना पैसों के खरीदारी करने का सुनहरा मौका देते हैं. इस औफर के अनुसार ग्राहक को शौपिंग करते वक्त कोई पैसा नहीं देना होता और अगले महीने से उस के डैबिट कार्ड से ईएमआई शुरू होती है, जिसे ग्राहक 6 से 18 महीने में आराम से चुका सकता है. तो हुआ न किफायती सौदा. धीरेधीरे यह पैसा ईएमआई के रूप में कट जाएगा और आप को पता भी नहीं चलेगा.

3. कार ले जाओ भुगतान अगले साल

कई बैंकों ने तो यह भी सुविधा दी है कि अगर आप को कार खरीदनी है तो कर्ज अभी ले लो और इस की ईएमआई अगले साल से चुकाना. वहीं महिलाओं के लिए ब्याज दर में 0.25-0.50 फीसदी तक अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...