हर दुल्हन अपनी शादी के दिन सिर से पैर तक खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहती हैं .अगर आप शादी के दिन पहने जाने वाले फुटवियर को खरीद रही है तो फिर कुछ बातों का ध्यान रखें.
1. लहंगे की अतिरिक्त लंबाई के अनुसार हील की लंबाई होनी चाहिए. 2.स्टाइल के साथ सहजता का भी ध्यान रखें. इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको सारे दिन खड़े रहना है तो वह आरामदायक भी होनी चाहिए.
2. जूती एक ही दुकान पर पसंद ना करें और भी दुकानों पर देखें और बजट के अनुसार खरीदें .
3. अपने फोटो वेयर को बार बार पहन कर जांच जरूर लें. जिससे शादी के दिन आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. फुटवेअर सहज ही हो.
ये बी पढ़ें- दुल्हन की खूबसूरती में पर चार- चांद लगाएंगे ये नथ के डिजाइन
4. आधा दर्जन जूते, चप्पलें तो होने ही चाहिए. ताजा फैशन ट्रेंड की डिमांड है कि एक भारतीय दुल्हन के वार्डरोब में आधा दर्जन से अधिक शूज, सैंडिल्स और चप्पलें होनी चाहिए. अगर हाइट की दिक्कत है तो हील सैंडिल के साथ मिडिल हील को ट्राई करें.
5. प्लेटफौर्म को अवौइड करें. ये आउट आफ फैशन होते जा रहे हैं. रंगों के मामले में व्हाइट के साथ पिंक, औरेंज के साथ सौफ्ट व्हाइट, ब्लैक, क्रीम, ब्राउन, सिल्वर और गोल्डन से सजे फुटवियर ट्राई करें. सलवार सूट के साथ आप रोमन स्टाइल फुटवियर भी ट्राई करें.ये काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश होते हैं.
पर्स और क्लच
वेडिंग शौपिंग का सबसे अहम हिस्सा ये भी है. इसलिए इसे सिरदर्द समझना नासमझी है. एक्सेसरीज में सबसे पहले पर्स का चुनाव कर लिया जाना बेहतर है.आजकल दुल्हनें एक से ज्यादा पर्स की शॉपिंग करती हैं, जो वेडिंग डे को छोड़कर अन्य समारोहों, पार्टीज और हनीमून आदि पर कैरी करने के काम आते हैं.