यू

रिलीज ईयर – 2018

क्रिएटर्स- ग्रैग बरलेंटी, सेरा गैंबल

कास्ट- पैन बेडज्ली, एलीजाबेथ लेयल, लुका पडोवन, जैक चैरी, शेय मिचेल 

जौनर- साइकोलौजिकल थ्रिलर, क्राइम ड्रामा

क्या हो अगर आप पर हर समय कोई नजर रख रहा हो, आप की हर एक्टिविटी को मौनिटर कर रहा हो, आप के करीबी लोगों को आप से दूर कर आप की जिंदगी पर एक काले साए की तरह छा रहा हो? और अब सोचिए कि क्या हो जब आप किसी इंसान की हकीकत जाने बिना उस से प्यार कर बैठें? कुछ ऐसी ही कहानी है कैरोलिन केपन्स के उपन्यास पर आधारित नैटफ्लिक्स औरिजिनल साइकोलौजिकल थ्रिलर सीरीज ‘यू’ की.

सीरीज की शुरुआत होती है गुइनिवर बेक और जोसफ से. बेक एक खूबसूरत, जवान और स्मार्ट लड़की है जिसे लिखना, पार्टी करना, सोशल मीडिया पर तसवीरें पोस्ट करते रहना पसंद है. वहीं, जोसफ उर्फ जो एक साधारण दिखने वाला लड़का है और एक बुकस्टोर का क्लर्क है. लेकिन, यह साधारण सा लड़का असल में एक स्टाकर है जो बेक को देखते ही उस का कायल हो जाता है और बेक उस के लिए एक मकसद बन जाती है.

ये भी पढ़ें- 5 महीने बाद ही बंद होने जा रहा है ‘संजीवनी’, इन कारणों से सुपरफ्लौप हुआ शो

सीरीज की दिलचस्प बात यह है कि यह किसी हीरो के नहीं बल्कि असल में एक स्टाकर के पौइंट औफ व्यू से दिखाई गई है जोकि रोमांचक है और सनसनी पैदा करता है. इस में छिपे राज और बेक के लिए जो द्वारा उठाए गए कदम थ्रिलिंग हैं. कुछ ऐसे मौके भी हैं जहां लगता है कि चीजों को ज्यादा ही बढ़ाचढ़ा दिया है लेकिन फिर भी इसे बिंज वाच करने का मन करता है. सीरीज के सीजन वन में 10 एपिसोड्स हैं और जल्द ही इस का दूसरा सीजन आने वाला है. सीजन वन जिस सस्पैंस के साथ खत्म हुआ है उस से सीजन 2 में परदा उठेगा. आगे और कितने राज हैं यह देखना मजेदार होगा.

द फैमिली मैन

रिलीज ईयर- 2019

क्रिएटर्स- राज निदिमोरु, कृष्णा डी के

कास्ट- मनोज बाजपेयी, प्रियमिनी, शारिब हाशमी, नीरज माधव, पवन चोपड़ा, किशोर कुमार

जौनर- ऐक्शन, ड्रामा

देशभक्ति पर आधारित सीरीज की ही तरह ‘द फैमिली मैन’ भी है, बस फर्क इतना है कि इस की नरेशन स्लो है और यह श्रीकांत, जिस का किरदार मनोज बाजपेयी निभा रहे हैं, पर आधारित है जो वक्तबेवक्त अपने परिवार और देश के बीच में से किसी एक को चुनने पर मजबूर रहता है. यह सीरीज आतंकवाद और धार्मिक अतिवाद जैसे मुद्दे को उजागर करती है. बावजूद इस के सीरीज का केंद्र श्रीकांत की अपने काम और घरपरिवार के बीच सामंजस्य बैठाने की जद्दोजहद को दिखाना ज्यादा लगता है.

मनोज बाजपेयी एक फिक्श्नल क्राइम एजेंसी ‘टास्क’ का जासूस या कहें औफिसर है, लेकिन अपने परिवार और बाकी दुनिया के लिए वह किसी सरकारी दफ्तर में फाइल लाने ले जाने का काम करता है. सुन कर अटपटा जरूर लगता है कि कैसे उस के अपने परिवार खासकर उस की पत्नी को उस के इस काम के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

टास्क नामक यह फोर्स केवल आतंकवादी होने के शक पर 3 लड़कों को गोलियों से दाग देती है और गलती का एहसास होने पर उन्हें आतंकवादी करार दे देती है. अविश्वस?नीय जरूर लगता है पर फिर एहसास होता है कि यह सरकार पर बड़ी चालाकी से किया गया कटाक्ष है.

हर एपिसोड की शुरुआत में न्यूजपेपर कटिंग दिखा कर बताया गया है कि हर एपिसोड सत्य घटना से प्रेरित है जोकि सही भी लगता है क्योंकि असल में इस पूरी सीरीज में ही ऐसे मुद्दों को लिया गया है जिस से देश इस वक्त गुजर रहा है. सीरीज में ह्यूमर भी है और गंभीरता भी. यह सीरीज देखनी तो बनती है.

द मार्वलस मिसेज मेजल

रिलीज ईयर- 2017

क्रिएटर्स- एमी शरमन-पालाडीनो

कास्ट- रेचल ब्रोसनाहन, एलैक्स बोर्सटीन, माइकल जेगेन, मरीन हिंकल,

जौनर- कौमेडी ड्रामा, पीरियड ड्रामा

रीज की पृष्ठभूमि 1958 न्यूयौर्क की है. द मार्वलस मिसेज मेजल असल में मीरियम मिज मेजल है जो न्यूयौर्क में रहने वाली साधारण जूइश महिला थी लेकिन एक रात में ही उस की जिंदगी तब बदल गई जब उस के पति ने उसे यह कह कर छोड़ दिया कि उस का अपनी सैक्रेटरी के साथ अफेयर चल रहा है.

मिज खुद को अचानक ही सब से अकेला पाने लगती है, उसे लगता है जैसे अब यहां उस के लिए कुछ बचा ही नहीं है, लेकिन एपिसोड वन के ऐंड में ही यह सामने आता है कि मिज में स्टैंड अप कौमेडियन बनने की प्रतिभा है जिसे पूरे सीजन में आगे बढ़ाया गया है. प्रोफैशनल और पर्सनल लाइफ के बीच मिज की जद्दोजहद को दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें- ‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’

पूरा शो ही लाइट कौमेडी से घिरा हुआ है लेकिन जबतब दिखाए जाने वाले मिज के स्टैंड अप्स और मोनोलोग कमाल के हैं. यह सीरीज एक मस्ट वाच इसलिए भी है कि इस में एक फीमेल करैक्टर को अपनी पहचान बनाते और ख्याति पाते दिखाया गया है जिस के द्वारा रास्ते में आने वाली हर परेशानी को आड़ेहाथों लिया गया. सीरीज का तीसरा सीजन इस दिसंबर एमेजौन प्राइम पर आने वाला है.

पिनोकियो

रिलीज ईयर- 2014

क्रिएटर- पार्क हे रयून

कास्ट- ली जौंग सुक, पार्क शिन-हे, किम यंग-क्वांग, ली यू-बी

जौनर- रोमांस, ड्रामा, फैमिली, कौमेडी

यदि आप ने कोरियन ड्रामा के बारे में सुना होगा कि वे अत्यधिक रोमांटिक होते हैं या वे केवल प्यार के इर्दगिर्द ही घूमते हैं. लेकिन यह उन सभी केंड्रामा से बहुत ज्यादा अलग हैं. पिनोकियो कोरियन टैलीविजन ड्रामा सीरीज है. शो की गिनती एशिया के लोकप्रिय शोज में होती है जिस के किरदार कोरियाई ड्रामा जगत के जानेमाने चेहरे पार्क शिन और ली जोंग सुक हैं.

असल में प्यार और दोस्ती तो पिनोकियो में भी है लेकिन शो का मेन फोकस एक लड़के हा म्यूंग की कहानी दिखाना है जिस ने एक हादसे में अपने परिवार को खो दिया और वह भी उन पत्रकारों के कारण जिन्होंने उस के निर्दोष पिता को गुनहगार ठहराया. वह उन सभी पत्रकारों खासकर उस एक पत्रकार को यह साबित करना चाहता है कि असल में सच्ची पत्रकारिता क्या होती है. पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वह उसी महिला की बेटी से प्यार कर बैठता है.

सीरीज हद से ज्यादा फनी है जिस में इमोशंस का तड़का बराबर लगाया गया. यह हिंदी और इंग्लिश सीरीज से बहुत अलग है क्योंकि इस में रिश्तों खासकर प्यार की जो परिभाषा दिखाई गई है वह स्लो पेस पर चलती है. इस सोशल मीडिया के जमाने में ऐसी कहानी पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल जरूर है मगर मन करता है कि इस पर विश्वास किया जाए.

द ऐंड औफ द फ***इंग वर्ल्ड

रिलीज ईयर- 2017

क्रिएटर्स- चार्ली कोवेल

कास्ट- एलैक्स लोथर, जेसिका बारडेन, गेमा व्हेलन, स्टीव ओरम

जौनर- डार्क कौमेडी, कौमेडी ड्रामा

लर्स फोर्समन की इसी नाम की ग्राफिक नौवल पर आधारित ‘द एंड औफ द फ***इंग वर्ल्ड’ ब्रिटिश डार्क कौमेडी ड्रामा टैलीविजन प्रोग्राम है जिसे नैटफ्लिक्स पर 8 एपिसोड के सीजन वन में दिखाया गया और जल्द ही इस का दूसरा सीजन भी आने वाला है. सीजन वन में जेम्स जोकि खुद को साइकोपाथ सम झता है अपनी क्लासमैट अलीसा से मिलता है जो रिबिलीयस है और उस की खुद की कई प्रौब्लम्स हैं. जिन से वह जूझ रही है. दोनों टीनएजर्स हैं और बाकी सभी सामान्य टीनएजर्स से बहुत अलग हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों दीपिका को पीटते नजर आए शोएब, जानें वजह

जेम्स को हौबी के तौर पर जानवरों को मारना पसंद है और एक दिन वह इस से ऊब जाता है और फैसला करता है कि वह किसी इंसान को मारेगा. अलीसा को लगता है कि जेम्स के साथ  झूठे रोमांस से शायद वह सचाई से दूर जा सकती है. जेम्स और अलीसा घर से भाग निकलते हैं जहां जेम्स का प्लान अलीसा को जान से मारना है. क्या जेम्स अलीसा को मार पाया? उन दोनों के बीच जो कैमिस्ट्रि डैवलप हुई, सच थी या नहीं? क्या दोनों अपनेअपने मकसद में कामयाब हुए? इन सब का जवाब सीरीज में है.

सीरीज मस्ट वाच है जो अपने साथ कई मुद्दे भी उजागर करती है. जेम्स और अलीसा को अपने सफर में कुछ ऐसी चीजों का सामना भी करना पड़ता है जो उन की आने वाली जिंदगी को हमेशा के लिए बदल कर रख देगी. सीरीज में डार्क ह्यूमर है जिस पर ठहाके मारमार कर हंसी तो नहीं आती लेकिन अच्छा लगता है, बोरियत नहीं होती.

https://www.youtube.com/watch?v=pLEBe5VWMX8

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...