हम व्हाट्सऐप पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए कई इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. सुबह से ले कर रात तक हर वक्त हम व्हाट्सऐप से जुड़े रहते हैं. इस दौरान कई बार हम कुछ लिख कर भेजने के बदले उस से जुड़ी इमोजी सैंड कर देते हैं और लगता है हम ने अपनी बात कह दी. लेकिन कहीं आप अनजाने में गलत इमोजी तो नहीं भेज रहे हैं? भले ही आप की मानसिकता गलत न हो, पर आप कुछ ऐसे इमोजी सैंड कर देते हैं जिन का मतलब बेहद गंदा हो सकता है. ऐसे ही कुछ इमोजी के बारे में जानते हैं, जिन का मतलब गलत हो सकता है, पर हमें इस बारे में पता नहीं होता.

आई रोलिंग: इस इमोजी का मतलब हो सकता है घृणा या ऊब व्यक्त करना.

नमस्ते: इस इमोजी का ज्यादातर इस्तेमाल हम थैंकयू या प्रणाम करने के लिए करते हैं, लेकिन इस का सही मतलब हाईफाई इव होता है.

डोनट: भले ही लोग इसे स्वीट के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन गंदे शब्द में इसे वैजाइना का सिंबल माना जाता है.

लव होटल: यह इमोजी वेश्यालय को दर्शाती है.

गर्ल्स विद बन्नी इयर्स: इस इमोजी का अर्थ लोग अलगअलग भावों को दर्शाने के लिए करते हैं, लेकिन कई लोग इसे वेश्यावृत्ति के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. जापान में यह सैक्स डौल की सिंबल है.

साइलैंट फेस: इस इमोजी का मतलब होता है अपना मुंह बंद रखो.

स्प्लैश: इस इमोजी का इस्तेमाल और्गेज्म (संभोग की चरम सीमा) के लिए किया जाता है.

चेरीज: यह इमोजी स्तन (बूब्स) को दर्शाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...