टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस और पार्थ समथान के ब्रेकअप होने की खबरों ने जहां फैंस को निराश कर दिया है तो वहीं पार्थ समथान का नाम अलग-अलग हसीनाओं से जुड़ रहा है, लेकिन अब एरिका भी इस मामले में पीछे नही हैं. हाल ही में एरिका को एक्टर हर्षद चोपड़ा के साथ देखा गया. आइए आपको दिखाते हैं एरिका और हर्षद की खास फोटोज…
हर्षद के साथ लगातार आ रहीं एरिका नजर
कसौटी जिंदगी के 2 की एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस की नजदीकियां लगातार हर्षद चोपड़ा से बढ़ रही हैं. हाल के दिनों में ये दोनों कलाकार एक साथ खूब वक्त बिताते देखे जा रहे हैं, जिस कारण इनका नाम एक-दूसरे से जुड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- एरिका से ब्रेकअप की खबरों पर बोले पार्थ समथान, अनबन को लेकर कही ये बात
पूजा बनर्जी की पार्टी में साथ आए नजर
एरिका फर्नांडीस हाल ही में को-एक्ट्रेस पूजा बनर्जी की पार्टी में पहुंची थीं, जहां हर्षद और एरिका साथ में कई सारी फोटोज खिंचवाते नजर आए.
पार्टी मूड में नजर आई पूजा बनर्जी की गैंग
एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पार्टी की कई सारी फोटोज शेयर की हैं, जिनमें साफ नजर आ रहा है कि शो के सितारे कितनी मस्ती कर रहे हैं.
हर्षद चोपड़ा भी आए ऐसे नजर
एरिका फर्नांडीस और पूजा बनर्जी के खास दोस्तों को साथ-साथ हर्षद चोपड़ा भी इस पार्टी का हिस्सा बने. वहीं एक्ट्रेस के दूसरे दोस्तों के साथ फोटोज खिंचवाते हुए नजर आए.
पार्टी में साथ दिखे हर्षद और एरिका
एरिका और हर्षद के बारे में पूरा जमाना बात कर रहा है लेकिन ये दोनों अपनी दोस्ती किसी से छुपा नहीं रहे हैं. दोनों कलाकारों की ये बात भी कई सारे लोगों को पसंद आ रही है.
ये भी पढ़ें- रोमांटिक वेकेशन पर निकले करण मेहरा, बिकिनी में नजर आईं वाइफ निशा
बता दें, जहां एक तरफ पूजा और एरिका की दोस्ती देखने को मिल रही हैं तो वहीं एक्ट्रेस पूजा बनर्जी का नाम एरिका के एक्स बौयफ्रेंड रह चुके पार्थ समथान के साथ जोड़ा जा रहा है. अब देखना ये है कि दोनों जोड़ियों में किसका रिलेशन सच है और किसका झूठ.