त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है, साथ ही शुरू हो चुका है घर की साफ-सफाई और सजावट का दौर भी. जानिए त्योहारों के मौसम में अपने घर को आसानी से कैसे सजाएं.
पूरी सफाई
त्योहारों की तैयारी शुरू होती है घर की सफाई से. सारे फर्नीचर को एक तरफ कर दीजिए और घर का कोने-कोने की सफाई कीजिए. रोज के झाडू-पोछा में घर के कई कोने छूट जाते हैं. फर्नीचर के नीचे भी सफाई नहीं हो पाती है. नतीजा यह होता है कि इन जगहों पर काफी कूड़ा जमा हो जाता है.
खिड़कियों और ग्रिल
खिड़कियों का ग्रिल पर धूल-मिट्टी बहुत ज्यादा होती है. चिमटे पर टावल लपेट कर इससे आप ग्रिल की सफाई करें. खिड़कियों की जाली को पेंट वाले ब्रश के साथ साफ करने से धूल-मिट्टी आसानी से साफ हो जाती है.
दरवाजे
साफ-सफाई में अक्सर लोग दरवाजों को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन यहीं मकड़ियों के छिपने की खास जगह होती है. लकड़ी के दरवाजों को सूखे काटन के कपड़े के साथ साफ करें.
फर्श
घर के फर्श को आसानी से साफ करने के लिए पानी में बेकिंग सोड़ा और नींबू मिलाएं. आप इसमें सिरका भी डाल सकती हैं. इससे फर्श साफ करें,चमक उठेगे.
हटाएं गैरजरूरी चीजें
अपनी सारी अलमारियों, कबर्ड्स, और रैक की अच्छे से छानबीन करें. साल भर हम कई छोटी से छोटी चीज को भी अपनी अलमारी में संभालकर रखते हैं. इनकी जरूरत न होने पर भी ये शेल्फ पर ऐसे ही पड़ी रह जाती है. ऐसी सभी चीजों को हटा दें और अपनी अलमारी को सलीके से लगा लें.
फ्रेश पेंट
सफाई के बाद बारी आती है लुक की. दीवारों और कबर्ड्स को पेंट और पालिश करने पर विचार करें. नए-नए रंगों से घर भी नया सा लगने लगेगा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन