दिलीप कुमार बौलीवुड के ट्रैजेडी किंग कहे जाते हैं. वह एक्टिंग से लेकर डांस तक में छाए रहे हैं. फिल्मों में अच्छे अच्छों का पसीना छुड़ाते रहे लेकिन एक बार सेट पर उन्हीं के पसीने छूट गए थे. जब उन्हें गोल-गोल चक्कर जो लगाने पड़े थे. किस्सा साल 1961 के फिल्म इर्द-गिर्द का है दिलीप साहब उन दिनों शूटिंग में व्यस्त थे, फिल्म गंगा जमुना का क्लाइमैक्स शूट किया जाना था. लोकेशन महबूब स्टूडियो था और सीन में उनकी मौत दिखाई जाती है. उन्हें इसके लिए घबराते, हांफते और तेज सांसें लेते हुए सीन देने होते हैं.

सीन शूट होता, उससे पहले उन्होंने कैमरामैन से बात की उन्होंने उसे सेट से कुछ कदम पीछे ही रखने के लिए बोला. दिलीप साहब चाहते थे कि शौट में उनके एक्सप्रेशंस अच्छे से आएं, सीन फिल्माया जा रहा था तभी वह अचानक उठते हैं और महबूब स्टूडियो का चक्कर लगाने लगते हैं. वह तब तक चक्कर लगाते रहे जब तक उनका सिर चकराने की स्थिति में नहीं आया. वह फिर दौड़ते हुए आए और कैमरामैन को इशारा कर सीन शूट करवाने को कहा.

यह सीन अच्छा शूट हुआ, मगर एक कमी रह गई थी. कैमरामैन से शुरू के कुछ एक्सप्रेशंस छूट गए थे. दिलीप साहब से उन्होंने दोबारा टेक देने के लिए दरख्वास्त की वह यह जानकर काफी देर तक शांत रहे. कैमरामैन को लगा कि दिलीप नाराज हो गए, मगर ऐसा नहीं था. वह दोबारा बाहर गए सेट के गोल-गोल चक्कर काट कर आए. अब वह बुरी तरह से हांफ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने सीन फिर से शूट कराया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...