स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही फैंस को ‘नायरा और कार्तिक’ का मिलन दिखने वाला है, जिसके लिए मेकर्स ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं जल्द ही शो में लीप की तैयारी भी हो चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा लीप के बाद आने वाला नया ट्विस्ट…
लीप के बाद होगी ‘नायरा-कार्तिक’ की सगाई
शो में जल्द ही मेकर्स ने छह महीने का लीप लाने की तैयारी कर ली है, जिसमें ‘नायरा और कार्तिक’ की सगाई की रस्म होते हुए नजर आने वाली है. लगभग छह महीने से अलग ‘नायरा और कार्तिक’ सगाई की रस्म के बाद अपनी मंजिल के और करीब आ जाएंगे.
View this post on Instagram
Kaira Sagai ? #kaira #yrkkh @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 #MohsinKhan #ShivangiJoshi #shivin
गोयनका फैमिली कुछ इस लुक में आएगी सगाई में नजर
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे की लगाई की रस्मों के दौरान ब्लैक कलर के फैशन में गोयनका परिवार नजर आएगा, जिसका सबूत हाल ही में वायरल हुई ये फोटो है.
‘वेदिका और नायरा‘ दिखे साथ
जहां एक तरफ ‘वेदिका’ ‘नायरा और कार्तिक’ के साथ होने का नाटक कर रही है तो वहीं औफस्क्रीन शिवांगी और पंखुड़ी फोटो क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं. दोनों इन फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
‘वेदिका और कार्तिक‘ की डील का खुलेगा राज
हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में ‘कार्तिक’ ने ‘वेदिका’ के साथ एक डील का राज खुलने वाला है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो में लीप के बाद नए धमाके होते हुए नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: गिल फैमिली पर फूटेगा ‘मेहर’ की मां का गुस्सा, ‘सरब’ को कहेंगी कातिल
बता दें, जल्द ही लीप के बाद ‘कार्तिक-नायरा’ की शादी का भी ट्विस्ट फैंस के लिए ट्रीट होने वाली है, जिसमें ‘कायरव’ अपनी मां की तरफ से ‘नायरा’ का साथ देता हुआ नजर आएगा, लेकिन इस बीच ‘वेदिका’ कौन सी नई चाले चलेगी और ‘कार्तिक-नायरा’ इन चालों से लड़कर एक हो पाएंगे ये देखना बाकी है.