बौलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी सुपरस्टार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने यह खुलासा किया है कि एक समय था जब डिप्रेशन ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया था. उस वक्त वो जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रही थीं. एक लंबा समय उन्हें डिप्रेशन से बाहर निकलने में लग गया. इस अभिनेत्री ने ने कहा कि उन्हें यह डर सताता रहता है कि वह फिर इसकी चपेट में ना आ जाएं.

डिप्रेशन से उभरने के लिए उन्होंने अपना 'लिव लाफ लाइफ फाउंडेशन' भी शुरू किया. दीपिका ने 'लिव लव लाइफ फाउंडेशन' लोगों को यह बताने के लिए बनाया कि आप जैसा महसूस करते हैं, वो ठीक है.

दीपिका के मुताबिक, "मुझे नहीं लगता कि मैं यह कह सकती हूं कि मैं इससे (डिप्रेशन से) पूरी तरह उबर चुकी हूं. मेरे दिलोदिमाग में यह डर हमेशा बना रहता है कि मैं फिर से इसकी चपेट में आ जाऊंगी क्योंकि मेरे लिए यह अनुभव बहुत ही खराब रहा है."

उनसे पूछा गया कि आपने डिप्रेशन के बारे में खुलकर बोलने से क्या उन्हें कोई नुकसान उठाना पड़ा? इस पर दीपिका ने कहा कि इस बारे में वह निश्चित तौर पर तो कुछ नहीं कह सकती, लेकिन हो सकता है कि कुछ निर्माता इस वजह से उनके पास ना आए हों. दीपिका ने देशभर के स्कूलों के पाठ्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य विषय को शामिल करने की वकालत करते हुए कहा कि इस तरह इससे जुड़ी भ्रामक धारणा को दूर किया जा सकेगा.

दीपिका पादुकोण फिलहाल संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती के किरदार में नजर आएंगी. दीपिका के अलावा इस फिल्म में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह अहम भूमिका में नजर आएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...