इस हफ्ते कलर्स के शो ‘छोटी सरदारनी और विद्या’ के महासंगम स्पेशल में चुलबुल पांडे यानी सुपरस्टार सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा अपनी नई फिल्म ‘दबंग 3’ का प्रमोशन करने पहुंचे. जहां सलमान और सोनाक्षी के साथ-साथ शो की पूरी कास्ट ने औनस्क्रीन के साथ-साथ औफस्क्रीन भी मस्ती की. छोटी सरदारनी की कास्ट ने इस खास एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई फोटोज शेयर की हैं. आइए आपको दिखाते हैं दबंग खान के साथ स्क्रीन शेयर करने के बारे में क्या कहते हैं शो के सितारे…
मेहर ने शेयर की सलमान के साथ खास फोटो
मेहर यानी निमृत आहलूवालिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सलमान के साथ एक फोटो शेयर करते हुए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा. इसी के साथ सलमान के साथ अपने एक्सपीरियंस के बारे में कहा ” जब हम सभी को पता चला कि सलमान सर हमारे सेट पर आने वाले हैं तो पूरे सेट पर शादी का माहौल हो गया. उनसे मिलने के लिए सभी एक्साइटेड थे. सलमान सर के सेट पर आने के बाद पूरा माहौल ही बदल गया. उनकी शख्सियत में ही कुछ खास और अलग था. हर किसी के चेहरे पर खुशी थी. को-एक्टर के रूप में देखा जाए तो सलमान सर बहुत एंटरटेनिंग, फनी और अलग हैं. मैं सलमान सर के साथ ये एक्सपीरियंस कभी नही भूल सकती और गर्व से बोल सकती हूं कि हां मै सलमान खान से मिली हूं और उनसे बात की है.”
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: शूटिंग के बाद ऐसे पुशअप्स करते हैं परम और सरबजीत
परम भी नहीं रहे पीछे
अपने इस खास एक्सपीरियंस को शेयर करने से परम भी पीछे नही रहे. परम ने कहा, ” सलमान अंकल के आने की खबर से मुझे इतनी खुशी हुई कि मुझे रातभर नींद ही नहीं आई. सेट पर आते ही उन्होंने सबसे पहले मुझे गले लगाया. जो मुझे बहुत अच्छा लगा. शूटिंग के दौरान भी सलमान अंकल ने मुझे बहुत बार गले लगाया और किस करते रहे. इसी के साथ परम ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा,” P फौर परम विद सोनाक्षी सिन्हा, वह पल जब उन्होंने खास मेरे साथ फोटो खिंचवाने के लिए मुझे अपनी वैनिटी में बुलाया. लव यू सोनाक्षी मैम.”
सरब ने खास दोस्त चुलबुल के साथ शेयर की फोटो
सरब ने अपने खास दोस्त चुलबुल पांडे यानी सलमान खान के साथ औनस्क्रीन और औफस्क्रीन फोटोज शेयर की. अपने खास एक्सपीरियंस के बारे में बताते हुए सरब यानी अविनेश रेखी ने कहा, ” सलमान सर का सेट पर आना बहुत खास था. जब मै पहली बार मुंबई आया था तो सलमान सर से मिलना चाहता था. मै सलमान सर की फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं. मैने अपने स्कूल के फंक्शन में ‘ओ ओ जाने जाना’ गाने पर डांस किया था और अब सलमान सर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना किसी सपने के सच होने जैसा है. सीनियर होने के बावजूद उन्होंने शूटिंग में पूरा साथ दिया. मै डांस स्टैप्स भूल गया था, लेकिन सलमान नहीं भूले. जो उन्हें ‘द सलमान खान’ बनाता है.”
कुलवंत कौर ने भी शेयर की फोटो
सलमान खान के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए कुलवंत कौर ने लिखा- देखिये मेरे सबसे पसंदीदा विनम्र, Wonderful soul वाले सलमान खान जो हमारे शो छोटी सरदारनी के सेट पर पहुंचे. इसी के साथ कुलवंत कौर ने कहा, ” छोटी सरदारनी और विद्या के महासंगम स्पेशल की शूटिंग के लिए जब हमें करीब एक हफ्ते पहले पता चला की सलमान खान आ रहे हैं तो हमने तैयारियां शुरू कर दी. जब वह आए तो सभी खुश थे. पूरा सेट खुशियों से भरा हुआ था कि चुलबुल पांडे जी आ रहे हैं. वहीं उनके आने से ऐसा लगा कि वक्त थम गया है. सलमान का जो ‘440 वोल्ट’ का अपीयरेंस है वो देखकर सभी दंग रह गए. बहुत अच्छा लगा कि वह हमारे सेट पर आए और उन्होंने हमारे लिए बहुत प्यार दिखाया. हमारी बस यही चाहत है कि वह दोबारा हमारे सेट पर आएं.
बता दें, सरब के खास दोस्त चुलबुल पांडे यानी सलमान खान ने छोटी सरदारनी और विद्या के महासंगम स्पेशल में मेहर की प्रेग्नेंसी का खुलासा कर दिया है. अब देखना है कि सलमान का ये खुलासा मेहर, सरब और परम को किस मोड़ पर ले जाता है. जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.