स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस इन दिनों अपनी को स्टार और दोस्त सोनिया अयोध्या की शादी में बिजी हैं. जहां एक तरफ वह शादी एन्जौय कर रही हैं तो वहीं अपने लुक से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एरिका का वेडिंग लुक बेहद खूबसूरत है. आज हम एरिका के कुछ विंटर से लेकर वेडिंग तक के फैशन के बारे में बताएंगे, जो आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट है.

1. फलावर प्रिंटेड लहंगा है परफेक्ट

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो एरिका ये लाइट गोल्डन प्रिंटेड लहंगे के साथ पिंक कलर के कौम्बिनेशन वाला हैवी एम्ब्रायडरी ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ दुपट्टा लेने की बजाय अगर आप गोल्डन कौम्बिनेशन वाला श्रग ट्राय करेंगी तो ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में ट्राय करें करीना की ये स्टाइलिश ड्रेस

2. पैरट ग्रीन कलर करें ट्राय

आजकल नियोन कलर काफी पौपुलर हैं. साड़ी हो या लहंगा आपके लिए ट्रेंडी आउटफिट्स में से एक है. सिंपल वन औफ शोल्डर ब्लाउज के साथ प्रिंटेड लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ ग्रीन कौम्बिनेशन वाली ज्वैलरी करें ट्राय.

3. स्वैट शर्ट वाले टौप करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Black magic ? #ericafernandes #ejf #photography #selfphotography #black

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

विंटर सीजन में अगर आप जींस के साथ कोई टौप सोच रही हैं तो एरिका का ये डौटेड पैटर्न वाला ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

ये भी पढ़ें- वर्किंग वुमन के लिए परफेक्ट है तापसी पन्नू के ये डिजाइनर ब्लाउज

4. प्रिंटेड स्वैट शर्ट करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Get me fries ? and chips and i will be the happiest ! ? ? Sweatshirt – ejfian from Singapore

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

आजकल कार्टून कैरेक्टर पैटर्न वाली स्वैट शर्ट मार्केट में काफी पौपुलर है. अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो डैनिम के साथ कार्टून कैरेक्टर पैटर्न वाली स्वैट शर्ट  ट्राय करना ना भूलें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...