प्यार से 'बिग बी' कहकर पुकारे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने आज 11 अक्टूबर को अपनी जिन्दगी के 75 बरस पूरे कर लिए हैं. करोड़ों दिलों पर छाए रहने वाले बौलीवुड के 'शहंशाह', और 'सुपरस्टार आफ द मिलेनियम' के खिताबों से नवाजे गए अमिताभ बच्चन के बारे में इतना लिखा-पढ़ा जाता है कि अब शायद ही कोई ऐसी जानकारी होगी, जिसे उनके चाहने वाले न जानते हों. लेकिन फिर भी, आज उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर एक बार फिर हम कोशिश करते हैं आपके चहेते सुपरस्टार बिग बी के बारे में आपको कुछ नया बताने की.
11 अक्टूबर सन् 1942 को प्रसिद्ध कवि हरिवंशराय बच्चन और उनकी पत्नी तेजी बच्चन के पहले पुत्र के रूप में अमिताभ बच्चन ने इस दुनिया में कदम रखा. बता दें कि पहले अमिताभ का नाम 'इंकलाब' रखा जाने वाला था. इसका कारण यह थी कि गर्भावस्था के दौरान भी उनकी माता ने सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेना बंद नहीं किया और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अमरनाथ झा ने उन्हें 'इंकलाब' नाम का सुझाव दिया, जो हरिवंशराय को भी पसंद आया, लेकिन जब कवि सुमित्रानंदन पंत ने उन्हें 'अमिताभ' नाम का सुझाव दिया तो हरिवंशराय को यह नाम ज्यादा पसंद आया और उन्होने पुत्र का नाम अमिताभ (इसका अर्थ है जिसकी आभा कभी न मिटे) रख दिया.
अमिताभ और उनकी पत्नी जया बच्चन की पहली मुलाकात पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट में हुई थी, और दूसरी बार वे ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर मिले. दरअसल, ऋषिकेश मुखर्जी ने 'गुड्डी' में नायक के तौर पर पहले अमिताभ को चुना था और उनके साथ कई सीन भी शूट कर लिए थे, लेकिन बाद में उन्हें यह कहकर फिल्म से हटा दिया गया, कि वह इस भूमिका में 'सूट' नहीं करते. जिसके बाद फिल्म में नायक का किरदार समित बांजा को सौंपा गया. हालांकि एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि 'गुड्डी' के बाद ऋषिकेश मुखर्जी ने अमिताभ बच्चन के साथ 'मिली', 'चुपके चुपके' और 'अभिमान' जैसी कई सुपरहिट फिल्में कीं.