फिल्म ‘फुगली’ से अभिनय कैरियर की शुरुआत करने वाली अदाकारा कियारा आडवाणी ने पिछले 5 सालों में काफी लंबी छलांग लगा ली है. कियारा की पहली फिल्म ‘फुगली’ का निर्माण अक्षय कुमार ने किया था. अब वे अक्षय कुमार के साथ ‘गुड न्यूज’ के अलावा ‘लक्ष्मी बम’ में अभिनय कर रही हैं. कियारा ने 2 तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया. इन दिनों कियारा 27 दिसंबर को प्रदर्शित हो रही राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गुड न्यूज’ को ले कर अति उत्साहित हैं, जिस में उन्होंने मोनिका बत्रा का किरदार निभाया है, जो आईवीएफ तकनीक से गर्भधारण करती है.
प्रस्तुत हैं, गृहशोभा से हुई ऐक्सक्लूसिव बातचीत के कुछ खास अंश:
सवाल- 2014 से 2019 तक के अपने कैरियर को किस रूप में देख रही हैं?
अगर 5 वर्ष पहले किसी ने मु झ से पूछा होता कि आप 5 साल बाद कहां पहुंचना चाहती हैं, तो मेरे दिमाग में वही था, जहां पर मैं आज पहुंची हूं. अब मैं मोटीवेटेड हूं कि अभी मु झे और बेहतर करना है और अधिक लोगों तक पहुंचना है.
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्रिसमस पर मेहर लाएगी परम के चेहरे पर खुशी, क्या करेगी हरलीन?
सवाल- आप के कौनकौन से सपने पूरे हुए?
जिस तरह की फिल्में और जिस तरह के किरदार निभाने के मौके मु झे मिल रहे हैं, वह मेरे लिए सर्वाधिक उत्साह वाला वक्त है. फिर चाहे वह ‘कबीर सिंह’ की प्रीति हो या आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ की मोनिका बत्रा अथवा 2020 में मेरी आने वाली फिल्में हों, जिन की शूटिंग मैं ने की है. वे सभी बहुत अलग और चुनौतीपूर्ण किरदार हैं. हर फिल्म का किरदार एकदूसरे से अलग है.
सवाल- फिल्म ‘गुड न्यूज’ करने की वजहें क्या रहीं?
जब ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ के औफिस में फिल्म के निर्देशक राज मेहता ने मु झे पटकथा सुनाई थी, तो मैं ने हर तरह के इमोशंस का एहसास किया था. खुशी, सैलिब्रेशन, गम, कौमेडी, लाफ्टर सभी का एक ही कहानी व पटकथा में होना अपनेआप में बहुत बड़ी बात थी. मु झे कहानी व पटकथा बहुत पसंद आई. पहली बार फिल्म निर्देशित करने वाले निर्देशक की तरफ से यह एक प्यारी कहानी है. इस में मेरे किरदार मोनिका की अपनी यात्रा है.
यह एक सुंदर पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है. इस के साथ ही इस में शिक्षा भी है. यह फिल्म ‘आईवीएफ’ तकनीक के बारे में लोगों को शिक्षित करती है. गांवों, छोटे कसबों व छोटे शहरों में रह रहे लोगों को ‘आईवीएफ’ के बारे में पता नहीं है. लोगों की सोच ऐसी है कि वे इसे गलत मानते हैं. हम चाहते हैं कि आप सभी इस फिल्म को अपने पूरे परिवार के साथ देखें और सम झें. शादी के बाद हर पतिपत्नी चाहते हैं कि उन का अपना बच्चा हो, अगर नैचुरली बच्चा पैदा नहीं कर पा रहे हैं तो इस के यह माने नहीं हुए कि आप बच्चा पैदा नहीं कर सकते. आईवीएफ तकनीक में आप अपने ही जीन्स से डाक्टर की मदद से अपना बच्चा पैदा कर सकते हैं.
सवाल- आप अपने मोनिका बत्रा के किरदार को कैसे परिभाषित करेंगी?
यह बहुत ही मजेदार आउटगोइंग किरदार है. मोनिका एक पंजाबी युवती है. खातेपीते खानदान से है. उस का अपने पति से रिश्ता बहुत ही प्यारा है. पतिपत्नी की एक टीम है. इन के बीच 2 बेहतरीन दोस्तों वाला इक्वेशन है.
फिल्म का एक गाना ‘सौदा खरा खरा…’ काफी चर्चा में है जोकि 20 साल पहले के गीत का रीमिक्स है. क्या आप ने इस गीत के लिए भांगड़ा नृत्य सीखा?
सब से पहले जब मु झे राज मेहता ने इस गाने का स्क्रैच वर्जन सुनाया था, तो मु झे लगा कि यह गाना हर किसी को पसंद आएगा. फिर जब सुखबीर और दिलजीत सिंह ने इस गाने को गाया, तो यह और भी बेहतर बन गया.
मु झे नृत्य करना बहुत पसंद है. मैं ने भांगड़ा नृत्य सीखा नहीं है, लेकिन सैट पर प्रैक्टिस जरूर की थी. मैं नृत्य की शौकीन हूं.
सवाल- आप करीना कपूर की फैन रही हैं. अब ‘गुड न्यूज’ में उन के साथ अभिनय किया. क्या कहना चाहेंगी?
मैं आज भी उन की फैन हूं. उन के साथ काम कर के मेरा एक सपना पूरा हुआ है. मैं ने उन के साथ काम कर काफी कुछ सीखा
सवाल- सलमान खान के साथ आप के संबंध कैसे रहे हैं?
सलमान खान और मेरी मम्मी बचपन से अच्छे दोस्त हैं. दोनों एकसाथ साइकिल चलाते थे. उन से मुलाकात होती रहती है. जन्मदिन पर मेरे मम्मी और पापा दोनों उन से मिलने जाते हैं. फिल्म ‘कबीर सिंह’ देख कर सलमान खानजी ने मेरे पापा को फोन कर के मेरे अभिनय की प्रशंसा की थी.
सवाल- सलमान खान स्वयं फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं. उन की तरफ से किसी फिल्म का औफर आया?
फिलहाल तो नहीं आया. मगर मु झे यकीन है कि जिस दिन उन की फिल्म में मेरे योग्य किरदार होगा, वे मु झे जरूर याद करेंगे.
ये भी पढ़ें- कंगना ने किया खुलासा, बौलीवुड के लोगों से होता है मेरा मजेदार पंगा
सवाल- आप का फिटनैस मंत्र क्या है?
समय पर सोना, सुबह समय पर उठना और सही भोजन करना. मु झे घर का खाना ही पसंद है. मेरी कोशिश होती है कि मैं घर से ही खाना ले कर जाऊं. जब मुमकिन न हो तो रसोइए को हिदायत देती हूं कि कम तेल और कम नमक डाले. इस के अलावा मैं हर दिन 1 घंटा जिम में वर्कआउट करती हूं. ऐसा करना शरीर व दिमाग दोनों के लिए लाभदायक रहता है.
सवाल- किस निर्देशक के साथ काम करने की तमन्ना है?
संजय लीला भंसाली के अलावा करण जौहर के साथ फिर काम करना चाहूंगी.
क्या सोशल मीडिया के फैंस बौक्स औफिस पर असर डालते हैं?
मु झे ऐसा नहीं लगता.
सवाल- आने वाली फिल्में?
‘लक्ष्मी बम,’ ‘इंदू की जवानी,’ ‘भूल भुलैया 2,’ ‘शेरशाह.’
https://www.youtube.com/watch?v=-j9LBON0y8k