सर्दियों के सुहावने मौसम का मजा लेने के लिए हम कई बार पहाड़ी स्थानों पर भी जाते हैं. लेकिन इस मस्ती के बीच शरीर को ठंड से बचाने के लिए हमारी जैकेट्स कोट्स, स्टाइलिश स्वैटर व स्टोल्स बड़े काम के साबित होते हैं. क्योंकि ये जहां शरीर को गरम रखने का काम करते हैं वहीं ये स्टाइल स्टेटमैंट भी होते हैं. ऐसे में इन नाजुक व महंगे ऊनी कपड़ों की खास केयर करना बहुत जरूरी है ताकि इन की चमक बरकरार रहे और ये सालोंसाल नए जैसे ही लगें.

इन्हें सालोंसाल नए जैसे बनाए रखने के लिए इन टिप्स को अपनाना न भूलें:

- जब भी ऊनी कपड़ों को धोएं तो उन पर लिखे निर्देशों को जरूर पढ़ें. जैसे अगर किसी गरम कपड़े पर लिखा हो कि

औनली ड्राईक्लीन तो आप उसे हैंड वौश करने की गलती न करें.

ये भी पढ़ें- 5 होममेड टिप्स: ऐसे पाएं फ्रिज की बदबू से छुटकारा

- धोने के बाद ऊनी कपड़ों से अतिरिक्त पानी निकालने के लिए उसे निचोड़ने के बजाय उसे आराम से टौवेल से लपेटें.

इस से कपड़ा जल्दी सूखता भी है और उस के ढीले होने का भी डर नहीं रहता.

- ऊनी कपड़ों पर परफ्यूम न डालें, क्योंकि इस से उन में कीड़ा लगने का डर रहता है.

- यात्रा के दौरान ऊनी कपड़ों के आकार को बनाए रखने व उन्हें सिकुड़ने से बचाने के लिए कपड़ों को हलका सा फोल्ड कर टिशू पेपर में लपेटें.

- हमेशा माइल्ड लिक्विड डिटर्जैंट का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि इस से उन के खराब होने व कलर के फेड होने के चांसेज कम रहते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...