यौन शोषण पर बेबाकी से बोलने वाली और अक्षय कुमार के साथ टीवी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में जज बनीं नजर आ रहीं मल्लिका दुआ इन दिनों सुर्खियों में रही हैं. मल्लिका दुआ पर अक्षय कुमार की टिप्‍पणी से शुरू हुआ विवाद अब आग का रूप ले रहा है. जी हां, जहां पहले मल्लिका के पिता विनोद दुआ अक्षय पर भड़के तो अब खुद मल्लिका दुआ ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आपको बता दें कि यह पूरी घटना ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में मल्लिका की टीम के कंटेस्‍टंट श्याम रंगीला के एक्‍ट के बाद होने वाले कमेंट के दौरान हुआ. इस शो में अक्षय ने मल्लिका को कुछ ऐसा बोला जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. विवाद के बाद अचानक ट्विटर को लोगों के लिए ब्‍लौक कर देने वाली मल्लिका एक बार फिर ट्विटर पर लौटीं और उन्‍होंने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान जारी किया.

मल्लिक ने अपने बयान में लिखा है, मेरी यह बात अक्षय कुमार के बारे में नहीं है बल्कि यह हर उस बड़े बौलीवुड के हर उस शख्स के बारे में है, जिन्‍हें मस्‍ती और नुकसान पहुंचाने में फर्क करने की समझ नहीं है. यह हर उस स्‍टार या सेलेब्रिटी के बारे में है, जिन्‍हें लगता है कि वह अपने साथ काम करने वाली महिला को बिना उसकी इजाजत के कमर से पकड़ सकते हैं और घुमा सकते हैं. असल में यह काम करने की जगह पर आपकी तहजीब और उस विचार के बारे में है कि हम सभी जानबूझकर या अनजाने में अपने सहकर्मियों को कभी भी असहज महसूस न कराएं.

अपने एक और ट्वीट में मल्लिका ने लिखा, क्‍या यह अकेली ऐसी घटना है ? नहीं. क्‍या यह किसी को असहज करने के लिए काफी है ? हां. क्‍या विद्या बालन कुछ नहीं बोल सकती क्‍योंकि उन्‍होंने ‘डर्टी पिक्‍चर’ में काम किया है? क्‍या करीना कपूर अपनी बात नहीं रख सकतीं क्‍योंकि उन्‍होंने चमेली का किरदार किया है? नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आप जैसे लोग जो हमें हमारे किरदारों के लिए शर्मिंदा कर रहे हैं, वहीं लोग भूपेंद्र चौबे जैसे लोगों को वैसे बात करने का हक देते हैं जैसे उन्‍होंने सनी लियोन से की थी. आपको शर्म आनी चाहिए.

मल्लिका ने अपने बयान में अक्षय कुमार की बेटी का भी नाम लिया. उन्होंने लिखा, क्‍या ये सुपरस्‍टार इस तरह का मजाक अपनी बेटी के साथ भी करेंगे, ‘नितारा जी, आप बैल बजाइए मैं आपको बजाता हूं’ ?

मल्लिका ने ट्वीट किया, ‘मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहती थी. अब आप आपस में झगड़ते रहिए और इसे उछालते रहिए. मैं जीने और काम करने के लिए निकल पड़ी हूं. बाय.

क्या था पूरा मामला

दरअसल, यह पूरी घटना ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ शो के दौरान हुई. आपको बता दें कि शो का नियम है कि जब कोई प्रतियोगी बहुत अच्‍छा प्रदर्शन करता है तो उसके लिए ऊपर लगा घंटा बजवाया जाता है. तो हुआ यूं कि मल्लिका की टीम के एक कंटेस्‍टंट श्‍याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री कर सबको हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर दिया था. जिसके बाद अक्षय ने घंटी बजाने के लिए मलिका दुआ को ऊपर मंच पर बुलाया. इस दौरान बाकी दो टीम लीडर जाकिर और हुसैन दलाल भी वहां मौजूद थे. मलिका ने जब घंटी बजाई तब पीछे खड़े अक्षय ने मल्लिका से कहा, ‘आप घंटी बजाओ मैं आपको बजाता हूं.’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...