कुछ देशों में आपके पासपोर्ट को एक महत्‍वपूर्ण डौक्‍युमेंट माना जाता है और आप वहां घूमने के लिए बिना वीजा के जा सकती हैं. इसका मतलब ये है कि आप टिकट लेकर अपने पासपोर्ट के साथ उस देश में पहुंचती हैं और उस देश में प्रवेश के पहले आपके पासपार्ट को जांचकर घूमने की अनुमति प्रदान कर दी जाती है.

इसे वीजा औन अराइवल कहते हैं. दक्षिण अमेरिका के चार देशों में भारतीय इसी तरह घूमने जा सकते हैं. इक्वाडोर, डोमिनिक रिपब्‍लिक,बोलीविया और गुयाना ये हैं दक्षिण अमेरिका के वो चार देश जहां भारतीय पर्यटक बिना वीजा के फुल मस्‍ती कर सकते हैं यानि वो देते हैं आपको वीजा औन अराइवल की सुविधा.

इक्वाडोर

इक्वाडोर जिसे आधिकारिक तौर पर इक्वाडोर गणराज्य कहते हैं, दक्षिण अमेरिका में स्थित एक मुख्‍य लोकतांत्रिक गणराज्य है. इसके उत्तर में कोलंबिया, पूर्व और दक्षिण में पेरू स्‍थित है. इक्वाडोर के पश्चिम की ओर प्रशांत महासागर है. यह एक दक्षिण अमेरिका में चिली के साथ उन दो देशों में से है, जिसकी सीमाएं ब्राजील से नहीं मिलती हैं.

डोमिनिक रिपब्‍लिक

डोमिनिकन गणराज्य एक कैरेबियन राष्ट्र है जो पश्चिम में हिस्पैनोल के द्वीप को हैती से जुड़ा है. यह अपने समुद्र तटों, रिसौर्ट्स और गोल्फिंग के लिए मशहूर है. यहां पर वर्षावन, सवाना और हाइलैंड्स के अलावा पिको डुएर्ट, जो कैरेबियन द्वीप का सबसे ऊंचा पर्वत है, देखने लायक हैं.

बोलीविया

बोलीविया दक्षिण अमेरिका के केंद्र में स्‍थित देश है. यहां का पठार विश्‍व के सबसे विशाल पठारी क्षेत्रों में से एक है. यह पठार 800 किमी लम्बा और 128 किमी चौड़ा है. इसकी औसत ऊंचाई 3,110 मीटर है. यह बोलीविया की एन्डीज पर्वतमाला में फैला हुआ है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...