अपने किरदार में ढलने के लिए कलाकार क्या-क्या नहीं करते. वह हर तरह के चैलेंज लेने के लिए तैयार रहते हैं और अपने किरदार में फिट बैठने के लिए किसी भी हद तक जाना हो तो वह तैयार रहते हैं. एक ऐसे ही अभिनेता हैं कार्तिक आर्यन, जो अपने किरदार को परफेक्ट तरीके से निभाने में कोई कोताही नहीं कर रहे और खुद को अपनी हर फिल्म के लुक के अनुसार चैलेंज कर रहे हैं.
यही वजह है कि जब इम्तियाज़ ने उन्हें अपनी आने वाली फिल्म लव आजकल के लिए आठ किलो वजन घटाने को कहा तो वह फौरन तैयार हो गए और उन्होंने मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी. दरअसल, लव आजकल में वह दो दौर के किरदार में हैं. तो ऐसे में उन्हें 90s के दौर के लुक में ढलने के लिए अपने मौजूदा वजन से कम वजन में दिखना था. इसीलिए वह फौरन तैयार हो गए.
फिल्म में वह रघु और वीर के किरदार में हैं. रघु का किरदार 90s से संबंध रखता है. वहीं वीर नए जमाने का है. ऐसे में दोनों किरदारों में पूरी तरह से भिन्नता दिखाने के लिए ही उन्हें इम्तियाज़ ने वजन कम करने को कहा. चूंकि रघु का किरदार स्कूल गोइंग बौय है, इसलिए उन्होंने अपने लुक को बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस किरदार के लिए उन्होंने अपने सिग्नेचर अंदाज़ के हेयर स्टाइल को भी बदला, ताकि वह स्कूल किड लग सकें.
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: आखिरकार मेहर को मिला छोटी सरदारनी का खिताब, क्या करेगी हरलीन
कार्तिक ने इस किरदार के लिए स्ट्रिक्ट डायट फौलो किया और लगभग आठ किलो वजन कम किया. कार्तिक ने आज ही लव आजकल के सेट की एक और तस्वीर साझा किया है, जिसमें वह अपने बाकी सह कलाकारों के साथ पोज स्कूल यूनिफौर्म में पोज देते नजर आ रहे हैं.
तस्वीर देख कर ऐसा लग रहा है कि कार्तिक अभी अभी हाई स्कूल से आए हो. तस्वीर में उनका ट्रांसफॉर्मेशन साफ रूप से नजर आ रहा है. उन्होंने उसे कैप्शन देते हुए लिखा हैं.
90s hot kids be like. Kartik minus 8kgs = Raghu. #FiftyShadesOfRaghu #CoolBoyz Squad Goals. #School #LoveAajKal.’ Now that’s truly commendable for the young actor to go an extra mile for his role.
ये भी पढ़ें- रीम शेख इंटरव्यू: टीवी की ‘कल्याणी’ को ‘मलाला’ बनने के लिए करने पड़ी ये खास तैयारी
वाकई कार्तिक अपने हर किरदार के साथ न्याय करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वह हर बार कुछ चैलेंजिंग करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. बताते चलें कि कार्तिक के दोनों ही लुक की खूब तारीफ ही रही है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने हरी झंडी दिखाई है और कार्तिक पर सभी बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं.
जाहिर सी बात है कि इस बार इम्तियाज़ जो कि रोमांटिक फिल्में बनाने में माहिर माने जाते हैं और उनके साथ कार्तिक जो कि इन दिनों सबके चहेते रोमांटिक हीरो हैं. ऐसे में जब दोनों पहली बार साथ आ रहे हैं, तो दर्शकों की उत्सुकता और अधिक बढ़ी हुई है. सारा अली खान और नई डेब्यू कलाकार आरुषि के साथ कार्तिक जंच रहे हैं. कार्तिक के फैन्स को फिल्म की रिलीज का इंतजार है.