किसी भी महिला का रूपरंग चाहे कैसा भी हो वह सुंदर दिखना चाहती है. किट्टी पार्टी हो या कोई और फंक्शन, निमंत्रण मिलते ही वह अपनी ड्रैस, ज्वैलरी आदि के लिए चिंतित हो उठती है. यही वह अवसर होता है जब वह महंगी डिजाइनर ड्रैस, भारी ज्वैलरी और सुंदर मेकअप के द्वारा सब में अपनी धाक जमाती है.

मगर ऐसे अवसर पर अपनी सादगी के द्वारा आकर्षक बन कर सब को प्रभावित करने के लिए अपने व्यक्तित्व पर ध्यान देना आवश्यक है.

आप कैसी दिखती हैं, कैसे रहती हैं, कैसे चलती हैं, कैसे खड़ी होती हैं, आप का कपड़े पहनने का तरीका क्या है, आप की बौडी लैंग्वेज ही आप को आकर्षक व्यक्तित्व प्रदान करती है.

माना कि आज सुंदर दिखना बहुत कुछ है, परंतु मन की सुंदरता ऐसी चीज है, जिस से हर किसी का दिल जीता जा सकता है. अपना आत्मविश्वास न खोएं. जैसी हैं उसी को अपनी शान मान कर जीएं.

सुंदर और स्मार्ट दिखने के लिए अपनी कुछ आदतों पर ध्यान देना जरूरी है.

ऐसे दिखें सुंदर

किसी फंक्शन या पार्टी में, जहां ज्यादातर महिलाएं डिजाइनर महंगे कपड़ों और भारी ज्वैलरी से लदीफदी तथा मेकअप की मोटी परत चढ़ाए हों वहां आप का सादगी से चमकता और मुसकराता चेहरा यकीनन सब को आकर्षित कर लेगा.

फंक्शन के अनुरूप अपनी ड्रैस का चुनाव करें. समय और उपलक्ष्य के अनुसार ही तैयार हों. आप की सलीके से पहनी गई साड़ी और मैचिंग ऐक्सैसरीज आप को सब के आकर्षण का केंद्र बना देगी. आप दूसरों की अपेक्षा फिट और आकर्षक दिखती हैं तो आप के अंदर आत्मविश्वास स्वयं ही आ जाएगा. आप दूसरों से किस प्रकार मिलतीजुलती हैं, उन से किस तरह बातचीत करती हैं, यह बात बहुत माने रखती है.

आजकल लोग सब से पहले पहने गए कपड़ों से आप का मूल्यांकन करते हैं. आप का तैयार होने का ढंग कैसा है, यह माने रखता है न कि महंगी डिजाइनर ड्रैस पहनना. आप पार्टी में जो भी ड्रैस पहन रही हैं, वह अवसर के अनुकूल हो और आप पर सूट कर रही हो, यह बहुत आवश्यक है. साथ ही आप अपनी ड्रैस को अच्छी तरह संभाल पा रही हों.

चेहरा व्यक्तित्व का दर्पण

आज फिल्मी तारिकाएं या मौडल्स अकसर ऐसा गाउन या ड्रैस पहन कर स्टेज या पार्टी में आती हैं, जिसे वे संभाल नहीं पातीं और फिर सब के सामने उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ती है. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपने रंगरूप, उम्र, एवं शारीरिक रचना के अनुरूप ही अपनी ड्रैस का चयन करें.

सादगी को आकर्षक बनाने के लिए कुछ बातों का विशेश ध्यान रखें. आप का चेहरा आप के व्यक्तित्त्व का दर्पण है, इसलिए सर्वप्रथम अपनी स्किन को चमकदार और आकर्षक बनाने के लिए त्वचा की सफाई आवश्यक है. चेहरे की त्वचा बहुत कोमल होती है. इसलिए आप का क्लींजर अलकोहल फ्री होना चाहिए. यदि प्राकृतिक चीजें जैसे-दूध, दही, हलदी आदि से चेहरे की साफसफाई करती हैं तो ये चीजें आप के चेहरे को नैसर्गिक सुंदरता और चमक प्रदान करेंगी.

रोज 8-10 गिलास पानी पीने से भी स्किन पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है. हाथपैरों और बालों पर भी ध्यान देना जरूरी है. आईब्रोज की शेप भी सही रखें. होंठों को भी मुलायम रखें.

सादगी को आकर्षक बनाने के लिए कुछ टिप्स पेश हैं.

चेहरे पर मुसकराहट

हमेशा चेहरे पर हलकी सी स्माइल अवश्य रखें. खुशमिजाज, मुसकराता हुआ चेहरा सब को अच्छा लगता है. चेहरे की मुसकराहट अनजान लोगों को भी मुसकराने पर मजबूर कर देती है.

अभिवादन करें

जब भी किसी से मिलें, उस से अभिवादन अवश्य करें. हायहैलो, शेकहैंड करें. हमउम्र हैं तो गले भी मिल सकती हैं. यदि नाम याद है तो नाम से पुकार कर बातें करें. इस से आत्मीयता प्रकट होती है. खुद को अपटुडेट रखें.

सम्मान करें

यदि कोई बच्चा है तो उस के साथ मस्ती करें. बड़े होने का चोला ओढ़ कर न बैठें. बच्चे को प्यार करें. ‘कितना स्वीट है’ जैसा कौंप्लिमैंट दे सकती हैं. हमउम्र हैं तो ‘इस ड्रैस में आप बहुत अच्छी लग रही हैं’ कमैंट दे सकती हैं. बड़ी उम्र के हैं तो उन के स्वास्थ्य के विषय में अवश्य बात करें.

मनोरंजन करें

लोगों के साथ बातचीत में छोटेमोटे जोक्स या शायरी कर लोगों को आकर्षित कर सकती हैं. यदि आप में कोई विशेष हुनर है जैसे सिंगिंग, तो आजकल स्टेज पर गाने का प्रचलन काफी है. आप इस अवसर को हाथ से न जाने दें. अपनी सादगी और सिंगिंग से सब को आकर्षित करें.

श्रोता बनें

आप श्रोता बन कर ध्यान से सब की बातों को सुनें. कुछ भी बोलने से पहले सामने वाले को अपनी बात पूरी कर लेने दें. फिर आवश्यकतानुसार अपनी प्रतिक्रिया, मुसकराहट, हमदर्दी या सलाह दें. यदि उस की समस्या को सुलझा सकती हैं तो अवश्य ही परामर्श दे कर उस की सहायता करें.

तारीफ करें

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा हो जिसे अपनी तारीफ न पसंद हो. यह ध्यान रखें कि सच्ची प्रशंसा करनी है, झूठी नहीं यानी बढ़ाचढ़ा कर नहीं. उन का कोई अच्छा गुण या उपलब्धि आप को मालूम है तो उस की प्रशंसा करें. आप किसी से उस की मनपसंद बातें करें, फिर देखें वह आप से मिल कर कितनी खुशी महसूस करती है.

आप को ऐसा बनना है कि किसी को भी आप के साथ समय बिताने में अच्छा लगे. आप उसे यह एहसास दिलाएं कि वह आप के लिए बहुत ही स्पैशल है.

सहायता के लिए तत्पर रहें

यदि कोई व्यक्ति आप के समक्ष कोई समस्या रखता है, आप के द्वारा उस की परेशानी दूर हो सकती है, तो उस की सहायता अवश्य करें. जैसे यदि आप लैक्चरर हैं, कोई अपने बेटे या बेटी के कैरियर के लिए कोई जानकारी चाहता है, तो उसे अवश्य जानकारी दें. एडमिशन, होस्टल, बुक्स, स्कौलरशिप, कालेज आदि की जो भी जानकारी दे सकती हैं, अवश्य दें. इस से वह आप की सादगी का हमेशा के लिए कायल हो जाएगा.

संपर्क में रहें

आजकल व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसी अनेक साइट्स सक्रिय हैं, जिन से एकदूसरे के संपर्क में रह सकते हैं. बर्थडे, ऐनिवर्सरी या मुख्य त्योहार, नववर्ष के अवसर पर संदेश के द्वारा एकदूसरे से जुड़े रह सकते हैं. इस में भी आप की सादगी झलकती है.

सादगी को आकर्षक बनाने के लिए सब से अधिक आवश्यक है कि आप सेहतमंद हों. प्रौपर डाइट लें, अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करें. पैक्ड खाने से दूरी रखें. अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करें. पैक्ड खाने से दूरी रखें. व्यायाम और सुबह की सैर अवश्य करें. सेहतमंद और छरहरा बदन पाने के लिए अपने आहार व व्यवहार में संयम बरतें. शरीर के पोस्चर पर अवश्य ध्यान दें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...