दुनिया में वैसे तो बहुत सारी इमारते हैं, जो पुराने समय में उस समय के लोगों द्वारा बनवाई गई थी. आज हम आपको भारत में मौजूद कुछ ऐसी ही मीनारों की सैर पर ले जाने आएं है जिन्हें देख कर आपको वाकई यह लगने लगेगा की आखिर ये बनाया कैसे गया. 

ताजमहल

दुनिया के सात अजूबों में शामिल आगरा का ताजमहल विश्‍व प्रसिद्ध है. मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्‍नी मुमताज महल की याद में इसे बनवाया था. ताजमहल मुगल वास्‍तुकला का उत्‍कृष्‍ट नमूना है. सफेद संगमरमर का बना ताज पर्यटकों को खासा आकर्षित करता है. 22 साल में बनकर तैयार हुआ ताजमहल आज भी वैसा ही चमचमाता हुआ नजर आता है. इस खूबसूरत इमारत को देखने हर साल 40 लाख लोग आते हैं. इसमें से 70 फीसदी भारतीय होते हैं.

लाल किला

मुगल काल से लेकर आजाद भारत तक की सभी घटनाओं का गवाह रहा दिल्‍ली का लाल किला भारत की शान है. स्‍वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस, जब तक इस इमारत पर तिरंगा झंडा नहीं फहरता, राष्‍ट्रीय पर्व अधूरा ही रहता है. मुगल बादशाह शाहजहां की हुकूमत में बनवाई गई इस ऐतिहासिक इमारत की बुनियाद सन् 1639 में रखी गई थी. इसके निर्माण में 9 साल का समय लगा. इसे बनाने में ज्यादातर लाल पत्थरों का इस्तेमाल किए जाने के कारण ही इसे 'लाल किला' नाम दिया गया.

कुतुब मीनार

दक्षिण दिल्‍ली के महरौली में स्थित कुतुब मीनार ईंट से बनी विश्‍व की सबसे ऊंची मीनार है. इसकी ऊंचाई 237 फुट है. इसमें 379 सीढ़ियां हैं. भारतीय स्‍थापत्य कला का यह बेहतर नमूना है. साल 1192 में दिल्‍ली के प्रथम मुस्‍लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने इसका निर्माण करवाया था. ऐबक ने इसका आधार बनवाया था, जबकि सन 1368 में फिरोजशाह तुगलक ने इसे पूरा करवाया. कुतुब मीनार की खासियत है कि, यह बिल्‍कुल सीधी नहीं बल्‍िक हल्‍की झुकी हुई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...