“आखिर प्यार क्या होता है? बहुत से लोगों के दिल में यह गलतफहमी होती है कि प्यार का मतलब हां’ मुझे यह चाहिए बस अब और कुछ  नहीं ‘.जब आप प्यार करते हो ना किसी को तो आपका ध्यान इस चीज पर नहीं होता कि कैसे भी करके मैं इस इंसान को अपना बना लूं, बल्कि सारा ध्यान इस बात पर होता है कि कैसे मैं इस इंसान को सारी खुशियां दे पाऊं जो यह DeserVe करता है.

प्यार में कोई मतलब नहीं होता है दोस्तों प्यार बड़ा ही बेमतलब होता है. प्यार से किसी को हासिल कर लो वह आपकी किस्मत होती है. वह आपके प्यार को दिखाता है. लेकिन प्यार के नाम पर किसी को जबरदस्ती हासिल करो वह प्यार नहीं है. प्यार में जबरदस्ती नहीं होती दोस्तों. प्यार में बहुत ही सुकून है और अगर आपने वाकई में किसी से सच्चा प्यार किया है ना तो आप बखूबी समझ सकते हो. मैं सच बताऊं तो इससे खूबसूरत feeling  इस दुनिया में कोई है ही नहीं. खुद सोचो ना अच्छे अच्छों की जिंदगी बदल जाती है जब उन्हें प्यार होता है.”

एक दिन प्यार का भी होता है जिसको Valentine Day कहा जाता है. ये 14 February को आता है. पूरा Valentine Week सेलिब्रेट करने के बाद ये दिन आता  है .इस दिन का इंतज़ार सभी प्रेमी-प्रेमिका बहुत ही बेसब्री  से करते हैं.

यह  प्यार का दिन है ,प्यार के इजहार का दिन है. अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करने के लिए इस दिन का हर धड़कते हुए दिल को बेसब्री से इंतजार होता है. यह प्यार भरा दिन खुशियों का प्रतीक माना जाता है और हर प्यार करने वाले शख्स के लिए अलग ही अहमियत रखता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...