फिल्म ‘मसान’ से हिंदी फिल्मों में चर्चित होने वाले विकी कौशल (Vicky Kaushal), एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल के बेटे है. बचपन से ही फ़िल्मी माहौल में पले और बड़े हुए विकी ने इंजिनीयरिंग की पढ़ाई पूरी की, पर उसे उस क्षेत्र में काम करने की रूचि नहीं थी. उसने थिएटर और नमित किशोर की एक्टिंग क्लासेज में ज्वाइन किया और फिल्मों की और बढ़े. पहले उसने कई छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाई. फिल्म मसान उनके जीवन की टर्निंग पॉइंट साबित हुई, जिसमें उनके अभिनय को प्रसंशकों ने काफी तारीफ की, पुरस्कार मिले. इसके बाद फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक में भी उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. आज वे सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे है और हर नयी प्रोजेक्ट में कुछ अलग ढूंढने की कोशिश कर रहे है. उनकी फिल्म भूत – हौंटेड शिप रिलीज पर है, उनसे मिलकर बात करना रोचक था, पेश है कुछ अंश.
सवाल-इस फिल्म को करने की खास वजह क्या है और भूत- प्रेत आदि पर कितना विश्वास रखते है?
जब मुझे इसकी स्क्रिप्ट सुनाई गयी थी तो मुझे लगा था कि ये कोई होरर रोमांटिक फिल्म होगी. मैं अधिकतर रात को कोई भी स्क्रिप्ट पढता हूं, मैंने इस स्क्रिप्ट को 3 घंटे तक पढ़ा और इतना डर गया था कि पानी लाने किचन तक नहीं गया. मैं किसी भी होरर फिल्म को अकेले नहीं, दोस्तों के साथ देखता हूं. इससे वह मजेदार हो जाती है. मैंने कुछ समय पहले एक भुतिया अंग्रेजी फिल्म ‘एनाबेल’ देखी थी, जो बहुत डरावनी थी. मैं पंजाब में अपने गाँव होशियारपुर जाने पर कई बार महसूस होता है कि भूत-प्रेत आसपास है, क्योंकि वहां लोग कई ऐसी कहानियां सुनाते है. इसके अलावा बचपन में ऐसा अनुभव होता था और डर भी लगता था. अब मैं विश्वास नहीं करता.