रेटिंगः ढाई स्टार    

निर्माताः धर्मा प्रोडक्शंस

निर्देशकः भानु प्रताप सिंह

कलाकारः विक्की कौशल, सिद्धांत कपूर, भूमि पेडणेकर, आशुतोष राणा व अन्य.

अवधिः एक घंटा 54 मिनट

लंबे समय के अंतराल के बाद बतौर निर्माता करण जोहर लोगों को डराने के लिए हौरर फिल्म‘‘ भूत पार्ट वनः द हंटेड शिप’’ लेकर आए हैं, जिसके निर्देशक भानुप्रताप सिंह हैं. मगर निर्माता निर्देशक इस सच को नजरंदाज कर गए कि किसी भी इंसान को हंसाना कठिन मगर डराना बहुत आसान है. इसके बावजूद फिल्म को देखते समय दर्शक डर के मारे खुद को सीट से चिपका कर नही रखता.

कहानीः

यह कहानी है मर्चेंट नेवी में काम करने वाले युवक पृथ्वी (विक्की कौशल) की, जो कि अपनी प्रेमिका सपना (भूमि पेडणेकर) को भगाकर उससे कोर्ट मैरिज कर लेते हैं और उनकी बेटी मेघा हो जाती है. पर एक हादसे में मेघा व पत्नी की मौत हो जाती है. उसके बाद वह मर्चेंट नेवी से स्वेच्छा से अवकाश लेकर डी जी शिपिंग में नौकरी करने लगते हैं. वह अभी तक पत्नी व बेटी को खोने के गम से उबरे नहीं है, मगर लोगों के सामने न दिखाते हैं कि वह सब कुछ भूलकर सामान्य इंसान बन गए हैं. एक दिन पृथ्वी एक कंटेनर से अपनी जान पर खेलकर तमाम छोटी बच्चियों को उनकी तस्करी होने से बचाता है. अचानक एक दिन ‘सी बर्ड’ नामक एक हंटेड शिप मुंबई के जुहू समुद्री तट पर आकर लगता है. अब सर्वेयर होने की वजह से पृथ्वी इस शिप के अंदर जाते हैं और उनके साथ कुछ ऐसा हादसा होता है, जिसे देखकर दर्शक डरता है, मगर वह निडर हैं. पृथ्वी इस शिप के साथ छिपे रहस्य की तह तक पहुंचना चाहते हैं. इस प्रयास में इंटरवल के बाद एक अजीब सी कहानी सामने आती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...