शिल्पा शेट्टी ने महाशिवरात्री के मौके पर एक गुड न्यूज दी है. दरअसल, शिल्पा (Shilpa Shetty) और उनके राज कुंद्रा (Raj Kundra) दूसरी बार माता-पिता बने हैं. 15 फरवरी को दोनों की बेटी का जन्म हुआ है और शिल्पा (Shilpa Shetty) ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए दी है. शिल्पा ने बेटी की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ओम गणेशाय नम:, हमारी प्राथर्नाओं का जवाब मिल गया है. हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि लिटिल एंजेल ने हमारे घर पर कदम रखा है. समीषा शेट्टी कुंद्रा. समीषा ने 15 फरवरी 2020 को जन्म लिया. घर में जूनियर एसएसके आ गई हैं.’
सेरोगेसी से शिल्पा बनी हैं मां
शिल्पा के इस पोस्ट पर उनकी करीबी दोस्त, मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान (Farah Khan) ने सबसे पहले इस पोस्ट पर कमेंट किया. फराह के इस कमेंट से लग रहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी पहले से ही थी. फराह ने कमेंट में लिखा- ‘भगवान जी आपका शुक्रिया, अब मैं इससे ज्यादा इसे सीक्रेट नहीं रख सकती थी.’ हालांकि शिल्पा ने जो फोटो शेयर की है उसमें बच्ची का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. लेकिन शिल्पा को फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स सभी बधाई दे रहे हैं. शिल्पा की बेटी सेरोगेसी के जरिए हुई है.
ये भी पढ़ें- FIR की कविता कौशिक नहीं बनना चाहतीं मां, वजह जानकर चौंक जाएंगे
शिल्पा का एक बेटा भी है
शिल्पा शेट्टी का एक बेटा भी है जिसका नाम वियान है. वियान की उम्र सात साल है. शिल्पा सोशल मीडिया पर वियान के साथ अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं. इसके साथ ही वह कई बार बेटे वियान के साथ पार्टी करती हुई भी नजर आती हैं.
बता दें कि शिल्पा (Shilpa Shetty) और राज ने वर्ष 2009 में शादी की थी. 2012 में शिल्पा ने पहले बच्चे (बेटा वियान) को जन्म दिया था. शिल्पा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो दलित की वह बॉलीवुड मैं वापसी कर रही हैं. उनकी 2 फिल्में निकम्मा और हंगामा 2 रिलीज़ होने वाली हैं.