हर धड़कते दिल की यही तमन्ना होती है कि अपने जीवनसाथी के साथ उन्मुक्त गगन की छांव में बेफिक्र मस्त उड़ान भरता रहे, उफनती नदी की लहरों में खुशियों की फुहारों का मजा लेता रहे. लेकिन शादी पूरी एक जिंदगी का लंबा सफर होता है. हनीमून पीरियड औफ होते ही प्यार में उड़ते प्रेमी जोड़े का सामना जब जिंदगी की सचाई से होता है तो उन्हें ऐसा लगता है जैसे किसी ने उन के प्यार के पंछी के बेदर्दी से पर कतर दिए हों, लेकिन ऐसा नहीं है. अगर दंपती शादी के सही अर्थ यानी गृहस्थ जीवन के कर्म का ज्ञान रखें तो शादीशुदा जीवन में खुशियां ही खुशियां हैं. बस कुछ बातों को समझना है. सिर्फ समझाना ही नहीं व्यवहार में भी लाना जरूरी है.

शादी एक पार्टनरशिप

शादी एक 50-50 की पार्टनरशिप है, जहां दोनों के बीच आपसी समझदारी, एकदूसरे के प्रति विश्वास और सम्मान का होना निहायत जरूरी है. तभी वे बेझिझक और बेफिक्र हो कर अपने दिल की चाहत शेयर कर सकेंगे और एकदूसरे की जरूरत या तकलीफ, परेशानी को समझ सकेंगे.

कमल और समर आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों बचपन से साथ रहे, साथ पढ़े और अब एक ही कंपनी में साथ जौब भी करते हैं. लेकिन घर हो या औफिस कमल को सभी लोग पसंद करते हैं. वह जहां भी जाता है वहां का माहौल खुशनुमा और सकारात्मक हो जाता है. सभी कमल को सफल और स्मार्ट मैन के रूप में जानते हैं.

उधर समर किसी पर भी अपने व्यक्तित्व की छाप नहीं छोड़ पाता. उस के अंदर ज्ञान बहुत है, फिर भी वह बहुत कम कार्यों में ही सफल हो पाता है, बहुत कम लोग उसे पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- डिशवौशर खरीदने से पहले जान लें फायदे और नुकसान

एक दिन एक सेमिनार के दौरान किसी ने कमल से उस की स्मार्टनैस का राज पूछा तो उस ने हंस कर उत्तर दिया, ‘‘मेरी पत्नी.’’

कमल का उत्तर चौंकाने वाला जरूर है, लेकिन सचाई से परिपूर्ण है. विवाह के समय जो पति स्मार्ट, सुंदर और फिट दिखते हैं शादी के 1 साल बाद ही उन का चेहरा कांतिहीन और शरीर थुलथुल हो जाता है. थकावट इस कदर हावी रहती है कि औफिस से लौट कर मुंह से प्यार के दो बोल तक नहीं निकलते. बेचारे इस इंतजार में रहते हैं कि कब शनिवार या इतवार आए और वे चादर मुंह तक ओढ़ कर पलंग पर लेट जाएं और पूरा दिन कमरे से बाहर न निकलें. कुछ मैले कुरतेपाजामे में पूरा दिन बिस्तर पर लेटे रहते हैं, तो कुछ बदरंग से बरमूडा में किसी पार्क या मौल में टहलते दिखाई देते हैं.

यदि गहराई से विश्लेषण किया जाए तो इस परिवर्तन का कारण हो सकता है पत्नी. शादी से पहले जो पत्नी अपने भावी पति की ड्रैस, हेयरस्टाइल, फिट बौडी के प्रति सतर्क रहती थी, शादी के बाद इन सब बातों के प्रति एकदम उदासीन हो जाती है. कुछ प्यार जताने के चक्कर में पति को इतना खिलाती रहती हैं कि कमर का घेरा कई इंच बढ़ जाता है तो कुछ इस ओर कतई ध्यान ही नहीं देतीं. उन्हें देख कर ऐसा लगता है जैसे उन का शादी करने का एकमात्र ध्येय अब पूरा हो गया. अब तुम अपनी चिंता खुद करो हम अपनी करेंगे. ऐसे में इन सुझावों पर अमल कर के पत्नी ताउम्र पति को सुंदर, सजीला और स्मार्ट बना सकती है:

1. ड्रैस सैंस पर ध्यान दें

स्मार्ट दिखने के लिए सब से पहले जरूरी यह है कि आप पति के पहनावे पर ध्यान दें. इस का मतलब बेवजह टोकाटाकी या मीनमेख निकालने से कतई नहीं है. उसे बच्चों की तरह समझाने के बजाय अपने सुझाव अवश्य दे सकती हैं. मसलन, इस पैंट के साथ यह शर्ट और टाई मैच करेगी जो आप पर फबेगी भी खूब. फिर जब पति तैयार हो कर घर से निकले तो आप के प्रशंसा के दो बोल भी जादू का काम करेंगे और आप दोनों और पास आएंगे.

2. हमेशा अपडेट रखें

घरबाहर की बातों से पति को हमेशा अपडेट रखें. हो सकता है काम की अधिकता या व्यस्तता के कारण अखबार या टीवी न्यूज का कोई पहलू पति की नजर से छूट गया हो. ऐसे में आप अपने सामान्य ज्ञान से उसे अपडेट कर सकती हैं. घरपरिवार की छोटीबड़ी बातों की जानकारी पति को अवश्य देती रहें.

3. फिटनैस का रखें ध्यान

स्मार्ट दिखने के लिए बौडी का फिट होना जरूरी है. अत: पति को मौर्निंग वाक, जिम या फिर किसी अन्य व्यायाम के लिए प्रेरित करें. यदि आनाकानी करे तो खुद भी साथ जाने का प्रयास करें. कुछ व्यायाम तो कितनी भी व्यस्तता के बावजूद कुरसी पर भी बैठेबैठे किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: प्लास्टिक के डिब्बों को साफ करें ऐसे

4. व्यवहार और सोच परिपक्व हो

कुछ पति शादी के बाद बचकाना व्यवहार करने लगते हैं. यदि आप का पति भी ऐसा करता है तो समय पर टोकना जरूरी होगा वरना वह स्वयं तो जगहंसाई का कारण बनेगा ही, लोग आप की भी खिल्ली उड़ाने से बाज नहीं आएंगे.

5. बौडी लैंग्वेज पर भी ध्यान दें

किसी भी व्यक्ति की बौडी लैंग्वेज ऐसी होनी चाहिए जो लोगों को इंप्रैस कर सके. यदि आप के पति की बौडी लैंग्वेज में कुछ कमी है तो पति का इस ओर ध्यान दिलाएं. स्मार्ट दिखने और कैरियर में सफलता के लिए पौजिटिव बौडी लैंग्वेज का होना बहुत जरूरी है.

6. खुश रहना भी जरूरी

एक प्यारी सी मुसकान आप के पति की पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देगी. वह जहां भी जाएगा वहां का वातावरण खुशनुमा हो जाएगा. लोग उसे बहुत पसंद करेंगे. मगर यह तभी होगा जब आप स्वयं खुश रहेंगी और घर का माहौल सुंदर और सुखद होगा.

7. सफाई और हाइजीन जरूरी

आजकल कंपीटिशन का जमाना है. गंदे नाखून, अधपके खिचड़ी बाल, मुंह की दुर्गंध किसी को प्रभावित करने के बजाय उलटे आप के पति को दूर कर देगी. बालों को ढंग से ट्रिमिंग करवा कर डाई करना, नाखून काटना, माउथ फ्रैशनर का इस्तेमाल करने से पति के व्यक्तित्व में निखार आएगा.

8. दिल को दिल से जोड़ता है प्रेम

मैरिड लाइफ का गहना प्यार है. जब पतिपत्नी के बीच प्रेम की गंगा निरंतर प्रवाहित होती रहती है तब वे एकदूसरे में केवल अच्छाइयों को ही देखते हैं, बुराइयां उन्हें नजर नहीं आतीं. प्यार से भरे दो दिलों के लिए तो रोज ही वैलेंटाइन डे होता है. लेकिन अफसोस आज दांपत्य में प्रेम कम नफरत का भाव ज्यादा पनप रहा है. अत: जहां तक संभव हो इस नफरत को मिटाने का प्रयास करें.

ये भी पढ़ें- जब हटाना हो बगीचे के बीच से घास-फूस

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...