स्टार प्लस के शो कसौटी जिंदगी के में प्रेरणा के रोल से फैंस के बीच अपनी पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों भाई की शादी में जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. वहीं उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हो रही हैं, जिनमें वह बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) संग नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज….

शादी की फोटोज कर रही हैं शेयर

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के भाई निधान तिवारी की शादी धूमधाम से संपन्न हो गई है, जिसकी हर रस्मों की फोटोज श्वेता अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए शेयर कर रही हैं. वहीं फैंस को भी श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की ये फोटोज काफी पसंद आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

My #etherealgirl @palaktiwarii #nidwedsyas #bhaikishaadi ? @sachin113photographer

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

ये भी पढ़ें- भाई की शादी में कुछ यूं नजर आईं श्वेता तिवारी फोटोज वायरल

बेटी के साथ श्वेता का दिखा ग्लैमरस लुक

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटोज में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और उनकी बेटी पलक चौधरी साथ में मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं, जिसमें दोनों की बौंडिंग साफ दिख रही है. भाई की शादी में शामिल होने के लिए श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और उनकी बेटी पलक तिवारी ने खूबसूरत गाउन पहना था, जिसमें उनका लुक काफी ग्लैमरस लग रहा था.

फैमिली के साथ नजर आईं श्वेता

 

View this post on Instagram

 

Baaraati ???? @arukverma @mattyadav @anuraddhasarin #nidwedsyas #Bhaikishaadi

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) भाई निधान तिवारी (Nidhaan Tiwari) की शादी में फैमिली के साथ जमकर मस्ती कर रही हैं, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

हल्दी की फोटोज भी हो चुकी हैं वायरल

 

View this post on Instagram

 

Khushiyaaann!❤️❤️❤️ @palaktiwarii @yasmin8388 #nidwedsyas #nidyas

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

हाल ही में श्वेता (Shweta Tiwari) ने हल्दी की फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह और उनकी बेटी पलक (Palak) येलो कलर के आउटफिट पहने हुए नजर आईं थीं. दोनों बेहद खूबसूरत लग रही थीं. श्वेता ने इस दौरान अपने मम्मीपापा के साथ भी फोटोज शेयर की.

ये भी पढ़ें- भाई की शादी में बेटी पलक के साथ यूं मस्ती करती दिखीं श्वेता तिवारी, देखें Photos

बता दें, कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ अनुपयुक्त व्यवहार का आरोप लगाया है. श्वेता तिवारी के साथ उनकी बेटी ने भी मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...