‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म के स्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग (ISL) की ओपनिंग सेरेमनी के लिए कोच्चि पहुंचे. इस दौरान सलमान ने अपने गानों में हिट परफौर्मेंस दे कर सारे फैंस को खुश कर दिया. तो वहीं कैट ने भी स्टेज पर सलमान का खूब साथ दिया. फिलहाल सलमान और कैटरीना मुंबई वापस आ गए हैं. वहीं इस बीच कैट और सलमान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में दोनों स्टार्स स्टेडियम में दिखाई दे रहे हैं. कैटरीना इस वीडियो में सलमान खान से छुप कर उनकी एक्टिंग करते हुए नजर आ रही हैं. दरअसल, वीडियो में सलमान आगे-आगे जा रहे हैं. वहीं कैटरीना उनके पीछे-पीछे आ रही हैं. दूसरी तरफ सलमान अपने फैंस को ग्रीट कर रहे हैं और हैंड वेव कर रहे हैं. तो सलमान के पीछे चल रहीं कैटरीना सलमान की नकल उतार रही हैं.
बता दें, हाल ही में सलमान खान और कैटरीना की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर की रिलीज के कुछ घंटों बाद ही इसे यूट्यूब पर 5 मिलियन व्यूज मिल गए थे. निर्माताओं ने 3 मिनट 14 सेकेंड के वीडियो को ढेर सारे एक्शन सींस से पैक किया हुआ है और भाई के फैंस उन्हें इसी अवतार में देखना चाहते हैं.
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी. यह सलमान की छठीं ऐसी फिल्म है जो दिसंबर में रिलीज होने जा रही है. दिसंबर के महीने में ही सलमान की डेब्यू फिल्म मैंने प्यार किया रिलीज हुई थी.
Instagram Story | Katrina Kaif’s mimics Salman Khan’s walk #ISL2017 pic.twitter.com/5yUvDnRgpA
— Katrina Kaif Fans (@KatrinaKaifTeam) November 17, 2017