आज के समय में अधिकतर महिलाएं वर्किंग हैं. वर्किंग होने की वजह से घर और ऑफिस के बीच वे ऐसे बंध जाती हैं कि अपने पर उचित ध्यान नहीं दे पाती. दूसरी तरफ कुछ ऐसी भी महिलाएं होती हैं जो औफिस जाते वक्त ड्रेसअप तो अच्छे से करती हैं लेकिन जल्दी-जल्दी के चक्कर में कोई भी फुटवियर पहन लेती हैं जिससे उनका स्मार्ट लुक निखर कर नहीं आ पाता. वूमन को फैशन का ज्ञान तो होता है लेकिन इस को सही तरह से कैरी कैसे करें, इस में अधिकतर महिलाएं कन्फ्यूज हो जाती हैं. आइए, जानते हैबाटा के 9to9 कलैक्शन के साथ ऑफिस लुक में स्टाइलिश और कंफर्टेबल कैसे दिखें:

प्रोफेशनल की तरह कैरी करें अपने को 

वर्किंग वूमन को ऑफिस में खुद को सही तरीके से पेश करना बहुत जरूरी है. कुछ समय पहले तक महिलाएं सूट सलवार, साड़ी पहन काम पर जाया करती थी. लेकिन, अब महिलाएं काफी स्मार्ट हो चुकी हैं आज की वर्किंग महिलाएं ट्राउजर, शर्ट जैसे परिधानों को अपना चुकी हैं. ट्राउजर शर्ट या स्कर्ट जैसे फौर्मल ड्रेस के साथ लोफर शूज और बेली शूज परफैक्ट मैच करती है.

belly

मीटिंग में हील करें अवौएड

यदि ऑफिस में कोई मीटिंग है तो गलती से भी पैंसिल हील या हाई हील क इस्तेमाल न करें. हमेशा आरामदेह फुटवियर ही पहनें इस से आपका ध्यान भटकेगा नहीं और एकाग्रता बनी रहेगी. यदि आपका मन हील पहनने का है तो आप बाटा के 9to9 कलैक्शन में से कंफर्ट ब्लौक हील सैंडल ट्राई कर सकती हैं. यह पहनने में बहुत आरामदायक है, इस सैंडल की खास बात है कि इसकी हील काफी कंफर्टेबल है और यह दिखने में बेहद स्टाइलिश है.

shoes

आउटडोर जौब में कंफर्ट सबसे अहम

ऐसा कई बार होता है कि हम औफिस ऐसी ड्रेस पहन कर चले जाते हैं जिसमें हम कंफर्ट महसूस नहीं करते. उसी तरह हम कई बार फुटवियर भी ऐसी ही पहन कर चले जाते हैं जिस में हम अनकंफर्टेबल फील करते है. फैशनेबल दिखने के चक्कर में हम गलत फुटवियर का चयन कर लेते है. जिससे हमारा पूरा ध्यान उसपर ही रहता है, ना कि काम पर.

आज के समय में पेशे के अनुसार ड्रेस चुनना आवश्यक हो गया है और ड्रेस के अनुसार सही फुटवियर का चयन और भी जरूरी. यदि आपका पहनावा अच्छा है तो भी लोग आप की तरफ आकर्षित होंगे. अगर आपके जौब में फील्ड वर्क है या आपको ज्यादा ऑफिस में इधर-उधर जाना होता है तो, आपके लिए कैजुअल जूते सबसे परफैक्ट औप्शन हैं. बाटा के कैजुअल शूज क्लैक्शन में आपको लैटेस्ट डिजाइन के शूज मिलेंगे वो भी कई औप्शन के साथ.

shoes

कंफर्ट के साथ स्टाइल भी जरूरी

heels

वर्किंग वूमन के लिए कम्फर्ट बहुत जरूरी है. यदि आप अपने पहनावे में कंफर्टेबल हैं तो आपको खुद अच्छा महसूस होने लगता है. कई बार ऑफिस की तरफ से  कई सारे इवेंट में जाना होता है. ऐसे में वर्किंग वूमन को कम्फर्ट के साथ स्टाइल का भी ध्यान रखना जरूरी हो जाता है. अगर आप किसी इवेंट में जा रही हैं तो, हमेशा फुटवियर अपने कंफर्ट के अनुसार पहनें. ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आपने जबरदस्ती कोई भी फुटवियर पहन लिया है. बाटा के 9to9 कलैक्शन में बेहद स्टाइलिश और आरामदायक हील्स हैं. जिन्हें पहन कर आप स्टाइलिश दिख सकती हैं और सबको आकर्षित कर सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...