हर इंसान के अंदर कुछ न कुछ अच्छी तो कुछ बुरी आदतें होती हैं. वैसे जहां तक अच्छी और बुरी आदतों का सवाल है तो इससे हमारे बौलीवुड और टीवी सितारे भी अछूते नहीं हैं. इन सेलिब्रिटीज में भी आम लोगों की तरह कुछ अजीबोगरीब आदतें होती हैं या शायद अंधविश्वास. आज हम आपको ऐसी ही कुछ मशहूर हस्तियों से रूबरू कराएंगे जो हम लोगों जैसी ही अजब हरकतें करते हैं.
शाहरुख खान
बौलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के दुनिया भर में कई प्रशंसक हैं. शाहरुख के फैन्स को ये बात जानकर हैरानी होगी कि किंग खान खुद को जूतों के साथ रहने का जैसे जुनून सवार है. शाहरुख खान एक साक्षात्कार में ये बात स्वीकार कर चुके हैं कि वे दिन में केवल एक बार ही बार अपने जूते उतारा करते हैं. और कई बार वे अपने जूतों के साथ ही सो भी जाया करते हैं.
सनी लियोन
बौलीवुड की सेक्सी दीवा कही जाने वाली अभिनेत्री सन्नी लियोन की एक असामान्य आदत जानकर आपको हैरानी होगी. जिस आदत के कारण कई बार सनी उनकी फिल्मों के शूट भी लेट करा देती है. सनी को अपने पैरों को बार बार धोने की आदत है. उनकी यह कुछ ऐसी जरूरत है जिसे वे अनदेखा भी नहीं कर पाती हैं. जिस्म 2 की शूटिंग के दौरान, वे सेट को हर 15 मिनट में छोड़ कर चली जाती थीं, जाहिर तौर पर वे ऐसा अपने पैरों को साफ करने के लिए ही करती थीं.
करीना कपूर
यहां हम आपको बता देना चाहते हैं कि बेबो करीना कपूर खान खुद को अपने नाखून खाने से नहीं रोक सकतीं. कई लोगों ने उनकी ये आदत छुड़ानी की कोशिश की पर सभी की सारी मेहनत बेकार गई. तो जाहिर सी बात है कि अपनी फिल्मों में वे कृतिम नाखून पहनने के लिए मजबूर हो जाती हैं.
आयुष्मान खुराना
हम सभी हमारे दांत दिन में दो बार ब्रश करते हैं या कम से कम दो बार करने का प्रयास तो हम करते ही हैं. दूसरी ओर दिलों की धड़कन चुरा लेने वाले आयुष्मान अपने दांतों को दिन में जितनी बार ब्रश कर सकते हैं, करते हैं.
जौन अब्राहम
हैंडसम कहे जाने वाले स्टड अभिनेता जौन की जो आदत है वो वास्तव में काफी आम है. जौन लगातार अपना पैर हिलाते हैं.
अमिताभ बच्चन
यह वास्तव में एक बहुत ही अजीब आदत है पर इसके पीछे बहुत सारा प्यारा छुपा हुआ है. हमारे बिग बी एक कलाई पर एक बार में दो घड़ियां पहनते हैं. दरअसल जब अभिषेक या ऐश्वर्या कहीं यात्रा कर रहे होते हैं तो बिग बी एक घड़ी भारतीय समयानुसार सेट करके पहनते हैं और दूसरी को उस क्षेत्र के समय के अनुसार निर्धारित करते हैं जहां वे लोग यात्रा कर रहे होते हैं.
सुष्मिता सेन
आपको जानकर हैरानी तो होगी ही, खूबसूरत अभिनेत्री सुष्मिता सेन के घर की छत पर ही बाथटब लगा हुआ है. वास्तव में बात ऐसी है कि उन्हें खुले में नहाने की आदत है. वे कहती हैं कि इससे उन्हें ज्यादा सुविधा होती है.