रामानंद सागर के टीवी सीरियल ‘‘रामायण’’ में सीता का किरदार निभाने के बाद दीपिका चिखालिया ने शादी कर अपनी जिंदगी की नई शुरूआत की थी. पिछले बीस वर्षों से वह अभिनय व कैमरे की चकाचौंध से दूर थी. पर अब वह अभिनय बौलीवुड में पुनः कदम रखने जा रही हैं. इस बार वह निर्माता घनश्याम पटेल, लेखक धीरज मिश्रा और निर्देशक मनोज गिरी की फिल्म ‘‘गालिब’’ में अभिनय करते हुए नजर आने वाली हैं.

‘‘गिरिवा प्रोडक्शंन’’ के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘‘गालिब’’ की कहानी 2001 में भारतीय संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरू की जिंदगी पर आधारित है, जिन्हें मुख्य दोषी करार दिए जाने पर नौ फरवरी 2013 को फांसी दे दी गयी थी. उसके बाद उनके बेटे किस तरह जिंदगी में आगे बढ़ते हुए प्रथम दर्जे से हाई स्कूल पास किया. तो फिल्म की कहानी अफजल गुरू के बेटे के नजरिए से होगी.

इस फिल्म में दीपिका चिखालिया अफजल गुरू की पत्नी व गालिब की मां के किरदार में होंगी. गालिब का किरदार नवोदित अभिनेता निखिल पिताले निभा रहे हैं. फिल्म में अनिल रस्तोगी, अनामिका शुक्ल, ज्योत्सना त्रिवेदी, इमरान हसमी, मेघा जोशी व अजय आर्य की भी अहम भूमिकाएं होंगी.

हमसे खास बातचीत करते हुए दीपिका चिखालिया ने कहा-‘‘सीता का किरदार निभाने के बाद से ही मैं किरदारों के चयन को लेकर काफी सतर्क रही हूं. सीता की छवि मेरे साथ आज भी चिपकी हुई है. सीता ऐसा किरदार है, जिसकी अमिट छाप दर्शकों के दिलो दिमाग पर छायी हुई है. इसलिए काफी सोच समझकर मैंने फिल्म ‘गालिब’ में अभिनय करना स्वीकार किया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...