कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है. 117 से भी ज्यादा देश कोरोना की मार झेल रहे हैं, सभी देश कोरोना को लेकर सावधानियां बरत रहे हैं. बावजूद इसके कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा, यही वजह है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है.

भारत ने  फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है, फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के ऐसे नागरिक,जिन्होंने अब तक देश में प्रवेश नहीं किया है… के लिए 11 मार्च या उससे पहले जारी सभी नियमित वीजा, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुई मंत्री समूह की बैठक में ये फैसला लिया गया है, अगर कोई विदेशी नागरिक आपात स्थिति में भारत आना चाहता है तो उसे अपने देश में भारतीय मिशन से संपर्क करना होगा.कोरोना का कहर इस कदर छा रहा है जिसको देखते हुए ये सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, चीन के वुहान में 31 दिसंबर 2019 पहला मामला सामने आने के महज 72 दिन में ये वायरस 117 से ज्यादा देशों में फैल चुका है.

कोरोना की महामारी कितनी खतरनाक है. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इसने पूरी दुनिया में अब तक साढ़े चार हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है.खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अब तक कोरोना वायरस के 60 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, अकेले चीन में 3 हजार 169 की मौत हो चुकी हैं,वहीं इटली में 8,27 लोगों की मौत हो चुकी है, ईरान में अब तक 354 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- 8 टिप्स: नेचुरल तरीकों से बनाएं हार्मोन्स का संतुलन

अमेरिका में 38 लोगों की मौत, साउथ कोरिया में 66 लोगों की मौत, फ्रांस में 48 की मौत, और स्पेन में 55 लोगों की मौत हो चुकी है अब आप खुद इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से कोरोना वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. अबकक तो अमेरिका भी इससे अछुता नहीं रहा है, खतरनाक कोरोना वायरस के चंगुल से अमेरिका भी खुद को बचा नहीं पाया है, अमेरिका में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने एक सख्त कदम उठाते हुए वायरस से बचाव के लिए यूरोप पर नए यात्रा प्रतिबंधों की घोषणा कर दी है.

अब जानिए की भारत में कोरोना का असर

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के करीब 62 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, केरल में 8, दिल्ली और राजस्थान में संक्रमण के 1-1 नए मामले सामने आए हैं, इनमें दिल्ली में पॉजिटिव पाए गए 5 मामले और उत्तर प्रदेश के 9 लोग शामिल हैं, नमहाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमण के 10 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, लद्दाख में भी 2 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिले हैं, कर्नाटक  में 4 और महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2 नए मामले सामने आए हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया है, केरल में अब तक 17 मामले सामने आए हैं, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच हवाईअड्डों पर अब तक 10 लाख 57 हजार 506 यात्रियों की जांच की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- खुद को ढालें मौसम के अनुसार

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामलों को देखते हुए देशभर में लोगों को बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सार्वजनिक परिवहन के सभी वाहनों, बस अड्डों और बस स्टॉप पर साफ-सफाई की व्यवस्था चौकस करने का निर्देश दिया है. अब तो आप समझ ही गए होंगे की देश की स्थिति क्या है आखिर कब थमेगा ये कोरोना का कहर ये सरकार के सामने एक बड़ा सवाल है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...