डैनिम मेहनत वाले काम करने के लिए बनाया गया था लेकिन आज के दौर में डैनिम युवाओं की पसंदीदा पोशाक बन चुकी है. इस के फ्रैब्रिक में तमाम तरह के एक्सपेरिमैंट हो रहे हैं और बाजार में आज इस की तमाम वेराइटी मौजूद है.
डैनिम एक सदाबहार फैब्रिक है. यह हरेक ऐज गु्रप के बीच पौपुलर है. इस का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है. हर सीजन में डैनिम की ड्रैस पसंद की जाती है. यही कारण है कि फैशन शो में भी डैनिम का अलग से राउंड होता है. फैशन डिजाइनर नेहा दीप्ति सिंह कहती हैं, ‘‘डैनिम लड़के और लड़कियों में बराबर लोकप्रिय है. डैनिम में दोनों के लिए ड्रैसेज मिलती हैं. उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकादमी पिछले 25 वर्षों से युवाओं को ले कर फैशन शो का आयोजन कर रही है. ‘मिस्टर और मिस यूपी 2019’ के शो में डैनिम की ड्रैस का जलवा बना रहा. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के छोटेबड़े शहरों के युवाओं ने हिस्सा लिया. फाइनल में 30 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई.’’
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाया उर्वशी रौतेला का ब्राइडल लुक, आप भी कर सकती हैं ट्राय
डैनिम कभी न खत्म होने वाला फैशन है. समय के साथ इस की डिजाइनिंग में बदलाव आता रहता है. फैशन जगत में इस ने खास जगह बनाई हुई है. डैनिम आउटफिट अब युवाओं के वार्डरोब का स्पैशल हिस्सा है. डैनिम जैकेट, जींस, स्कर्ट, जैकेट के अलावा डैनिम जंपसूट खूब ट्रैंड कर रहा है.
डैनिम फैब्रिक जितना रिफ्रैशिंग लुक देता है, उतना ही ठंडा भी रहता है. यह युवाओं की दौड़भागभरी जिंदगी का साथी है.
शौर्ट पैंट का जलवा
डैनिम की ड्रैसेज में लड़कियों ने शौर्ट पैंट्स पहन रखी थीं तो लड़कों ने डैनिम की फैशनेबल ड्रैसेज पहनी थीं. मिस यूपी में लखनऊ की उमा सिंह विनर तो वाराणसी की सुरभि टंडन और प्रयागराज की शबनम खान रनरअप रहीं. लड़कों में यह खिताब सीतापुर के तनिष्क गुप्ता के नाम रहा. आगरा के कुनाल अस्थाना और लखनऊ के चिन्मय अस्थाना रनरअप रहे. युवाओं का जोश और जलवा परखने के लिए फिल्मी सितारों और समाज के प्रमुख लोगों की सहभागिता रही.
कार्यक्रम में फिल्मी सितारे रंजीत, दिलीप सेन, शहबाज खान, इमरान खान, नंदिश संधू, अमन त्रिखा, रवि दुबे, अनिरुद्व दुबे, श्रेया पिलगांवकर और निधि खन्ना ने हिस्सा ले कर युवाओं का उत्साह बढ़ाया. उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकादमी के अध्यक्ष वामिक खान ने बताया, ‘‘नए कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम हो रहा है.’’
विजेताओं ने डैनिम ड्रैसेज की तमाम खूबियां बताईं. डैनिम की खासीयत है कि यह दिखने में जितना स्टाइलिश लुक देता है उतना ही पहनने में सुकूनभरा होता है. पिछले दिनों बैलबौटम चलन में थे, अब हाई वैस्ट जींस लौट आई हैं. इन दिनों डैनिम शर्ट्स, क्रौपटौप, औफशोल्डर टौप, जैकेट, शूज, बैग्स, हैंडबैग्स फैशन में हैं.
डैनिम ड्रैसेस का क्रेज इस कारण भी है क्योंकि जींस पर वाइट शर्ट और जैकेट पहन कर लंच पर जा सकते हैं. कुरती डाल कर किसी ऐक्जीबिशन विजिट पर और क्रौस डैनिम बैग के साथ टीशर्ट और जींस में दोस्तों के साथ राइड पर भी जा सकते हैं. डैनिम में लौंग और शौर्ट ड्रैसें दोनों ही फैशन में हैं. पार्टीज में अलग दिखने के लिए इन्हें पहना जा सकता है. इसे वनपीस की तरह भी पहन सकते हैं और लैगिंग के साथ भी इसे पहना जा सकता है.