लेखक- रीता शर्मा

कोरोना संक्रमण के चलते पहले प्रधानमन्त्री जी की अपील के साथ “जनता कर्फ्यू” और उसके बाद यूपी के 15 जिलों में 25 मार्च तक लौक डाउन, दिल्ली/राजस्थान में 31 जिलों में पूरी तरह बंद कर दिया गया है जबकि सभी इमर्जेंसी सर्विस और दूध/किराने की दुकान खुले रखने के आदेश हैं ताकि लोगों की जरूरतें पूरी होती रहे. अभी विशेषज्ञ आइसोलेशन, क्वॉरेंटाइन और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दे रहे हैं.. साथ ही कुछ और भी शब्द इस्तेमाल हो रहे हैं तो इस सलाह पर अमल करने से पहले जानना जरूरी है कि क्वॉरेंटाइन आइसोलेशन और सोशल डिस्टेंसिंग, पैंडेमिक (महामारी) का मतलब क्या है और इसे कैसे मेनटेन करना है?

पैंडेमिक

कोरोना वायरस को SARS Covid नाम के जाना जाता है.. इसे Covid – 19 इसलिए लिखा जा रहा है क्यू कि इसका पहला केस 2019 में दर्ज किया गया था. WHO ने इसे पैंडेमिक यानी की महामारी घोषित कर दिया है.. कोई भी बीमारी जब  किसी एक देश या क्षेत्र से निकल कर वैश्विक स्तर पर फैल जाए और उसे काबू में लाना बहुत मुश्किल हो रहा हो तभी पैंडेमिक या महामारी शब्द का इस्तेमाल करते हैं.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: दिल्ली में Lockdown जारी, जानें क्या बंद और कौनसी सेवाएं चालू

क्वॉरेंटाइन

कैंब्रिज डिक्शनरी के अनुसार “क्वॉरेंटाइन का मतलब वो नियत समय है जहां किसी भी बीमारी या उसके फैलने से रोकने के लिए सभी व्यक्ति/पशु को एक दूसरे से अलग अलग रखा जाता है.”

क्वॉरेंटाइन का मतलब 14 दिन अकेले रहना भी होता है स्वास्थ्य लाभ के लिए, अभी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सभी को 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दे रहा है ताकि वायरस से होने वाले संक्रमण के कैरियर को तोड़ा जा सकें.. 14 दिन में खत्म/कम हो जाएगा ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्यू कि Covid – 19 की संक्रमण अवधि 14 दिन की ही होती है.. इस बीच लोग एक दूसरे से नहीं मिले तो संक्रमित लोगों के ठीक होने के साथ ही खत्म हो जाएगा और नए फैल न पाने से खत्म हो जाएगा.. चीन ने इसी तरह इस महामारी को लगभग मात दे दी है और अब वो इटली की मदद में लग गया है तो यहां जरूरी है कि हम सभी इस बात की गंभीरता समझते हुए खुद और देश के हित में इसका कड़ाई से पालन करें.

आइसोलेशन

आइसोलेशन भी क्वॉरेंटाइन से मिलता जुलता ही है.. लेकिन यहां संक्रमित व्यक्तियों को स्वस्थ व्यक्तियों से अलग रखने को कहा जा रहा है.. जैसा कि TB होने पर रोगी को आइसोलेट करने की बात की जाती है, जहां रोगी के उपयोग की सभी वस्तुएं अलग कर दी जाती है और उसे समय समय निर्देशानुसार संक्रमित रहित यानी की केमिकल से साफ किया जाता है और रोगी के पास से निकलने वाला कचरा भी निर्देशानुसार ही नष्ट किया जाता है.. इसकी जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट पर भी दी गई है l

अभी सुनने में भी आया था कि सेलिब्रिटी कनिका कपूर के पॉजिटिव आने के बाद उनसे मिलने गए नेता दुष्यंत सिंह ने खुद को आइसोलेट कर लिया था..

सोशल डिस्टेंसिंग

हम सभी के मोबाइल फोन पर भी कौलर ट्यून तक बता रही है कि सभी को 1 मीटर की दूरी रखकर रहना चाहिए और दूसरों से मिलने से परहेज करें.. कोई इमर्जेंसी होने पर एक मीटर की दूरी बनाकर बाहर जाए और बात करें. हर सर्दी, खांसी, जुकाम कोरोना नहीं हो सकता है लेकिन फिर भी मास्क का इस्तेमाल करें.. अगर हाथ का इस्तेमाल किया है तो तुरंत इसे अच्छे से साबुन से 20 मिनट तक रगड़ कर साफ पानी से धो ले और अगर धो नहीं सकते तो सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें. सर्दी जुकाम होने पर अपने डॉक्टर से जरूर बात करें या दिए गए हेल्प लाइन नंबर पर भी सलाह ली जा सकती है.. नंबर प्रदेश के अनुसार अलग अलग है जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट पर सभी को मिल जाएंगे. कोई भी सर्दी, खांसी, जुकाम पीड़ित कोरोना से ग्रसित नहीं हो सकता है लेकिन फिर भी एतिहात रखते हुए प्राइवेट, सरकारी अस्पताल या हेल्प लाइन नंबर पर सलाह जरूर ले.. सावधानी ही इसका बचाव भी है.

ये भी पढें- #coronavirus: भारत सरकार की इस वेबसाइट से ले जानकारी और अफवाहों से रहें दूर

US CDC ( Center for Disease Control and Prevention) के अनुसार स्पैनिश फ्लू जैसी महामारी के चलते 1918-19 में आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन का इस्तेमाल किया गया था. अमेरिकी संविधान के अनुसार “सरकार किसी भी महामारी को रोकने के लिए आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन का इस्तेमाल कर सकती है और इसको न मानने वाले पर जुर्माने का भी प्रावधान है.”

भारत में भी स्थिति की विकटता को देखते हुए राज्य सरकारों द्वारा कुछ समय के लिए लाॅक डाउन किया जा रहा है और सेल्फ क्वॉरेंटाइन आइसोलेशन और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जा रही है.. इससे डरने या घबराने की जरूरत नहीं है. हम सबको मिलकर इसका पालन करना चाहिए ताकि वायरस का कैरियर टूट जाए और स्थिति जल्दी सामान्य हो जाए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...